Ameesha Patel: गदर फिल्म के बाद अमीषा पटेल एक बार फिर गदर 2 में नजर आने वाली हैं. Gadar 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. वहीं, इस फिल्म से Ameesha Patel को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि इससे एक बार फिर अमीषा पटेल के करियर को रफ्तार मिलेगी. अमीषा पटेल का करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. वहीं, उनके करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. गदर 2 में अमीषा पटेल को लेकर फैन्स भी उनके बारे में जानना चाहते है. तो चलिए हम आपको बताते हैं अमीषा पटेल कितनी पढ़ी लिखी हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Gadar 2 फेम Ameesha Patel डेब्यू के साथ ही दी थी दो सुपरहीट, फिर भी करियर ग्राफ चला गया नीचे, जानें वजह

Ameesha Patel की पढ़ाई लिखाई

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को हुआ था. अमीषा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से शुरू की थी. उन्होंने अपनी स्कूलिंग कैथड्रल और जॉन कॉनन स्कूल मुंबई से की हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी बोस्टन USA में पढ़ाई करने पहुंची. अमीषा ने इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

अमीषा पटेल ने भरतनाट्यम भी सीखा है. उन्होंने ये 5 साल की उम्र में ही शुरू किया था. वहीं, USA से पढ़ के भारत लौटने के बाद अमीषा ने सत्यदेव दुबे के थियेटर ग्रुप में जुड़ गई. इसके बाद ही उन्हें साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला. अमीषा ने ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो न प्यार है’ फिल्म के साथ डेब्यू किया था. ये ऋतिक रोशन के लिए भी डेब्यू फिल्म थी.

यह भी पढ़ेंः Karan Johar की फिल्म में 25 साल बाद नजर आएंगे Salman Khan, जानें कब करने वाले हैं धमाका

पहली फिल्म की कामयाबी के बाद ही उन्हें दूसरी फिल्म गदर मिली थी. जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अमीषा के करियर को नई उड़ान मिल गई. अमीषा के करियर को शानदार शुरुआत मिली थी. वहीं इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्में भी साइन की. लेकिन अमीषा पटेल के निजी झगड़े ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया. अमीषा ने अपने माता पिता पर ही पैसे हड़पने का आरोप लगाकर केस कर दिया. जिससे उनकी काफी आलोचना हुई थी.