Ameesha Patel: अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाली है. फिल्म का नाम है गदर 2, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, Ameesha Patel की सनी देओल के साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले गदर के पहले पार्ट में दोनों ने साथ काम किया था. वहीं, गदर की सफलता के बाद जहां सनी देओल ने इंडस्ट्री में अपना झंडा और भी बुलंद कर लिया था. वहीं, अमीषा पटेल का करियर ग्राफ नीचे चला गया. अब एक बार फिर गदर 2 के साथ अमीषा पटेल इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं.
अमीषा पटेल का करियर ग्राफ काफी उतार चढ़ाव रहा है. जब अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था तो उन्होंने लगातार दो फिल्में की जो दोनों सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन इसके बाद भी उनका करियर नई उड़ान भरने की बजाय ग्राफ नीचे की ओर चला गया.
यह भी पढ़ेंः Karan Johar की फिल्म में 25 साल बाद नजर आएंगे Salman Khan, जानें कब करने वाले हैं धमाका
Ameesha Patel का करियर क्यों गया नीचे
दरअसल, अमीषा पटेल की पहली फिल्म ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो न प्यार है’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. वहीं, दूसरी फिल्म सनी देओल के साथ ‘गदर एक प्रेम कथा’ थी. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब अमीषा पटेल का नाम इंडस्ट्री में लिया जाने लगा था. लेकिन इसके बाद भी उनके करियर में डाउनफॉल शुरू हो गया. इसका कारण था उनकी निजी जिंदगी. क्योंकि, उनकी करियर के शुरुआत दिनों में ही अपने माता-पिता से लड़ाई हो गई. जो मीडिया में आ गई. अमीषा पटेल ने अपने माता-पिता पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था. मामला भी दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT Finale: डेट टाइमिंग से लेकर ट्रॉफी और प्राइज मनी के बारे में जानें सबकुछ
अमीषा ने माता पिता पर 12 करोड़ हड़पने का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया था. लेकिन इस मामले में अमीषा को ही नुकसान हुआ. माता-पिता से उनकी लड़ाई अमीषा के लिए भारी पड़ी और उनकी फैन्स फॉलोइंग में कमी आने लगी. वहीं, अमीषा पटेल और डायरेक्टर विक्रम भट्ट के रिश्ते को लेकर भी काफी हंगामा मचा. माता-पिता इस रिश्ते को लेकर भी अमीषा से नाराज थे.
अमीषा ने माना था कि, माता-पिता से उनकी लड़ाई और विक्रम भट्ट से रिश्ते की वजह से उनके करियर पर बुरा प्रभाव पड़ा. अब अमीषा पटले गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रही है. देखना ये है कि उनके करियर को उड़ान मिलती है या नहीं.