संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था. फिल्म में आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. फिल्म में एक्ट्रेस ने वेश्या से समाजसेविका बनी गंगूबाई का रोल प्ले किया था जिन्हें कमाठीपुरा का चांद कहा जाता था. ये फिल्म असल कहानी पर बेस्ड थी. अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.

कहां देख सकते हैं गंगूबाई काठियावाड़ी?

अगर आपने भी आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी नहीं देखी है तो आप अब फिल्म का मजा ओटीटी पर ले सकते हैं. आलिया भट्टी की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. आज यानि 26 अप्रैल को आलिया भट्ट की कमाल की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे और इसमें आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है.

यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर ने गाया मोहम्मद रफी का गाना, वीडियो देख लोग बोले ‘असली टैलेंट’

मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

गौरतलब है कि गंगूबाई ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ का बिजनेस किया था. आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में अजय देवगन को भी देखा गया है, जो एक मसीहा बनकर लोगों की मदद करते हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन भी काफी अच्छी है. गंगूबाई काठियावाड़ी को लोगों से अच्छे रिव्यू मिले थे और रिलीज होते ही यह बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.

यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर की शादी के 10 दिन बाद कपूर खानदान में आई ये खुशखबरी, आप भी जानें

संजय लीला भंसाली ने कही ये बात

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म आने के बारे में बात करते हुए कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और हम इसे वैश्विक स्तर पर मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से विनम्र हैं. जबकि फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस आने के लिए प्रोत्साहित किया है, मुझे खुशी है कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स के साथ भारत और दुनिया भर में और भी अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: Heropanti 2 के प्रमोशन में टाइगर श्रॉफ की फैन बेहोश, फिर क्या हुआ? जानें