OMG 2 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ रिलीज हुई. इनके अलावा चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर और रजनीकांत की फिल्म जेलर भी साथ में ही आई. सभी फिल्में ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही हैं लेकिन फिल्म गदर 2 औ र फिल्म जेलर में कांटे की टक्कर चल रही है. फिल्म ओएमजी 2 सामाजिक मैसेज पर आधारित है और ये फिल्म भी सही कलेक्शन कर रही. फिल्म ओएमजी 2 ने एक हफ्ते यानी 8 दिनों में कितने की कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 8: ‘गदर 2’ हुई 300 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ बरकरार

फिल्म ओएमजी 2 ने अब तक कितना कमाया? (OMG 2 Box Office Collection Day 8)

फिल्म गदर 2 और फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुकी है लेकिन उसके बीच फिल्म ओएमजी 2 ने भी अपनी जगह बना ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 15.03 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.02 करोड़, छठवें दिन 7.02 करोड़ और आठवें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने आठ दिनों यानी एक हफ्ते में 89.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ओएमजी 2 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में अभी 10 करोड़ की दूरी पर है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है ये 10 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लेगी.

यह भी पढ़ें: Ghoomer IMDb Rating: दिल जीत लेगी अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’, जानें कैसे हैं फिल्म के रीव्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ के आस-पास है और फिल्म के हिट होने के लिए इसे 150 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करना होगा. फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य तौर पर नजर आए हैं. ये फिल्म धर्म के अंधविश्वास पर बनाई गई है. इससे पहले फिल्म ओएमजी 2012 में आई थी उसमें अक्षय कुमार ने श्रीकृष्ण का रोल निभाया था और परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर अच्छी कमाई की थी और अभी इसकी कमाई और अच्छी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Best 10 Gulzar Shayari: दिल को छू जाने वाली गुलजार की 10 बेहतरीन शायरी, हर किसी को हैं पसंद