Adipurush World Wide Collection: आदिपुरुष के विवाद से जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धरासायी हो गई है. वहीं, विदेशों में इसकी कमाई खूब हो रही है. आदिपुरुष की कमाई भारत में सात दिन में आसमान से जमीन पर आ गई है. यानी ओपनिंग डे से एक हफ्ते में कलेक्शन 90 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अब बजट तक कमाई करना मुश्किल होते जा रहा है. हालांकि, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म तेजी से आगे निकल रही है.

आपको बता दें, आदिपुरुष की एक हफ्ते की बुकिंग देश में PVR और INOX में 18.5 लाख हुई थी. लेकिन जब लोगों ने फिल्म का रिव्यू दिया और फिल्म के प्रति नाराजगी दिखाई तो बुकिंग कैंसिल होने लगे. इसके बाद फिल्म के टिकट की प्राइस को भी कम कर दिया गया. लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ लगातार कम हो रही है. आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर लोगों में ज्यादा गुस्सा दिखा. हालांकि, अब फिल्म के डायलॉग को बदला गया है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush के Prabhas की फीस 20 साल में बढ़ी 3 लाख प्रतिशत से भी ज्यादा, हैरान कर देंगी आंकड़े

Adipurush World Wide Collection

आदिपुरुष के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में कृति सैनन ने जानकारी दी थी कि, 5 दिनों में इसकी कमाई 395 करोड़ हो चुकी है. वहीं, छह दिनों तक अनुमान लगाया गया है कि ये 410 करोड़ तक पहुंच चुका है. इससे पहले तीन दिन में आदिपुरुष की वर्ल्ड वाइड कमाई 310 करोड़ हुई थी. यानी वर्ल्ड वाइड कमाई का एवरेज भारतीय बॉक्स ऑफिस से कही अधिक है. वहीं, भारत में पहले दिन फिल्म ने 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन, 69.1 करोड़, चौथे दिन 16 करोड़, पांचवे दिन 10.7 करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ और अब सातवें दिन करीब 5 करोड़ की कमाई पर आ गया है. सात दिन में 260 करोड़ की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush के विवादों के बीच Prabhas निकले छुट्टी मनाने! पहुंचे इस देश

वैसे तो आदिपुरुष ने कमाई एक हफ्ते में बहुत हुई है. लेकिन ये अभी भी अपने बजट से काफी दूर है. फिल्म को हिट होने के लिए बजट से ज्यादा की कमाई करनी होगी. लेकिन जिस तरह से लोगों का रिस्पॉन्स है फिल्म अब डिजास्टर की ओर बढ़ने लगी है. देखना ये है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन टिकती है.