Prabhas: आदिपुरुष के जरिए एक बार फिर प्रभास अपने फैन्स को प्रभावित करने से चूक गए हैं. वह 6 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. Prabhas के हीट का सूखा आदिपुरुष से टूट जाता लेकिन फिल्म के विवाद ने सारा खराब कर दिया. हालांकि, लगातार फ्लॉप देनेवाले प्रभास के स्टारडम में फर्क नहीं पड़ा और दिन दुनी रात चौगनी उनकी फीस बढ़ती चली गई. अपनी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से अब तक उनकी फीस में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, अगर उनकी पहली फिल्म की फीस और मौजूदा फीस जानेंगे तो पता चलेगा उनकी फीस में 3 लाख प्रतिशत से भी ज्यादा का बढ़ोतरी हुई है.

प्रभास पैन इंडिया फिल्म के सबसे बड़े स्टार है. वैसे तो पहले रजनीकांत और कमल हासन ने भी पैन इंडिया फिल्म बनाकर स्टार बने थे. लेकिन प्रभास ने बाहुबली के साथ इतिहास रच दिया था. पैन इंडिया फिल्म में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सबकुछ बदल कर रख दिया. प्रभास की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन, यश, राम चरण और जूनियर एनटीआर भी पैन इंडिया फिल्म का रास्ता आसान कर दिया और ये सभी सफल हुए.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर प्रभास की दो फिल्मों पर 700 करोड़ का लगा है दांव, Adipurush की हालत देख मेकर्स के छूट रहे पसीने

Prabhas की फीस में किस तरह हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें, साल 2002 में प्रभास की पहली फिल्म ईश्वर आई थी. इस फिल्म के लिए उन्होंने महज 4 लाख रुपये चार्ज किये थे. लेकिन इसके बाद उनकी फीस लगातार बढ़ती गई. प्रभास ने बाहुबली फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये लिये थे. आपको जानकर हैरानी होगी की प्रभास ने बाहुबली की दोनों फिल्मों के लिए 25 करोड़ फीस लिये थे. लेकिन आज उनकी फीस 150 करोड़ है. यानी पहली फिल्म से अब तक उनकी फीस में 3 लाख प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Adipurush के विवादों के बीच Prabhas निकले छुट्टी मनाने! पहुंचे इस देश

प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने जब 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो, प्रभास भी पीछे नहीं रहे और अपनी फीस 100 करोड़ कर दी. हालांकि, इसकी पुष्टि प्रभास द्वारा कभी नहीं की गई. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, साहो के लिए प्रभास ने 100 करोड़ चार्ज किये थे. हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप हुई और प्रभास ने अपनी फीस इस फिल्म के लिए आधी ली थी. अब आदिपुरुष के लिए भी उन्होंने 100 करोड़ चार्ज किये हैं. वहीं, उनकी आनेवाली फिल्म के लिए बताया जा रहा है उनका चार्ज 150 करोड़ है.