Adipurush: प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का कलेक्शन तो ताबड़तोड़ हो रहा है. लेकिन कलेक्शन के डेटा से साफ हो रहा है कि, फिल्म फ्लॉप की ओर आगे बढ़ने लगी है. Adipurush के कलेक्शन से फ्लॉप होने के संकेत भी दिखने लगे हैं. क्योंकि, फिल्म की ओपनिंग से लेकर चार दिनों में लगातार कमाई घट रही है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि, फिल्म की ओपनिंग के बाद वीकेंड पर कलेक्शन में इजाफा करती है. वहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म वीकेंड के बाद भी कमाई में धमाल मचाती है लेकिन, आदिपुरुष के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.

आदिपुरुष फिल्म के रिलीज के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया. पूरे देश में अलग-अलग तरीके से विरोध जताया गया. वहीं, रामायण की कहानी को बदलने को लेकर बाबाओं में भी आदिपुरुष फिल्म को लेकर गुस्सा है. जबकि ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म के डायलॉग और डायरेक्शन को खारिज कर दिया है. उनका साफ कहना है कि इस तरह के डायलॉग धार्मिक फिल्मों में शोभा नहीं देता है. जबकि फैक्ट से छेड़छाड़ पर भी लोगों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ेंः Gadar Re-Release Collection: गदर ने 10 दिनों में की साल 2023 में रिलीज हुई 8 फिल्मों से भी ज्यादा कमाई

Adipurush मंडे टेस्ट में फेल

आदिपुरुष का विरोध इसके लिए आगे की राह मुश्किल कर रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आंकड़े अब इसके फ्लॉप होने के संकेत देने लगे हैं. जहां आदिपुरुष ने पहले दिन 86 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 65 करोड़ की कमाई हुई. तीसेर दिन रविवार को 69 करोड़ की कमाई हुई ये तीनों दिन कमाई अच्छी थी लेकिन ग्राफ गिरते नजर आया. वहीं, मंडे को तो फिल्म की कमाई सीधे नीचे करीब 20 करोड़ पर आ गई. यानी फिल्म मंडे टेस्ट में फेल होते दिख रही है. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई इसलिए हो रही है कि, इसकी एक हफ्ते की एडवांस बुकिंग काफी अधिक हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Adipurush में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास ‘सीता’ के लिए एक ही विकल्प कृति सैनन थी, सबने ठुकराया

आदिपुरुष की आगे की राह मुश्किल

जिस तरह से आदिपुरुष का चौथे दिन का कलेक्शन नीचे आया है ऐसे आगे भी चलता रहा तो एक हफ्ते में फिल्म का बजट नहीं निकल पाएगा. 600 करोड़ की बजट वाली आदिपुरुष ने 240 करोड़ की कमाई कर ली है. लेकिन आगे की राह थोड़ी मुश्किल दिख रही है.