3 Idiots on OTT: बॉलीवुड के पॉपुलर निर्देशक राजकुमार हिरानी (Director Rajkumar Hirani) की ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स ने लोगों का दिल जीत लिया था. दिलों को जीतने के साथ साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था. फिल्म थ्री इडियट्स बॉलीवुड की 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई थी. इसमें आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और आर माधवन (R Madhwan) का अभिनय कमाल का रहा और इनके अलावा कई कलाकारों ने फिल्म में जान डाल दी थी. अब इसके सिक्वल की खबरें जोरों पर है लेकिन उसके बीच अब लोग इसे ऑनलाइन कैसे देखें इसे सर्च कर रहे हैं. तो चलिए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: Bholaa Collection में Pathaan से कितना पीछे, 2023 की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म

थ्री इडियट्स को किस ओटीटी पर देख सकते हैं? (3 Idiots on OTT)

विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म थ्री इडियट्स को निर्देशित राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म साल 2009 की सबसे बड़ी कामयाब फिल्म साबित हुई थी. फिल्म के राइट्स सोनी नेटवर्क ने खरीदे थे जिसे कभी कभी सोनी मैक्स या सैट मैक्स पर दिखाया जाता है. लेकिन अगर आप कभी और कहीं भी फिल्म थ्री इडियट्स देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं. फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजन ने खरीदे थे. इस फिल्म को आप ओटीटी पर कभी भी देख सकते हैं. आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी थ्री इडियट्स की कहानी लोगों को काफी प्रेरित कर गई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में आमिर खान, सरमन जोशी और आर माधवन वो थ्री इडियट्स थे जिनके ईर्द-गिर्द ही पूरी फिल्म घूमती है. फिल्म में इन तीनों के अलावा बोमन ईरानी करीना कपूर, मोना सिंह, ओमी वैद्य, राहुल कुमार, अमरदीप झा और परिक्षित साहनी जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल थे जिन्होंने फिल्म को कामयाब बनाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 392 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अगर फिल्म थ्री इडियट्स के बजट की बात करें तो इसे मात्र 55 करोड़ रुपये में बनाया गया था.

यह भी पढ़ेंः परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा कब करेंगे शादी! रिलेशनशिप को किसने किया कंफर्म