Bholaa Collection: फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर कहा जा रहा है कि वह ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को सराहा जा रहा है. वहीं, इसकी तुलना पठान से की जा रही थी. क्योंकि भोला के एक्शन (Bholaa Collection) सीक्वेंस को देखकर इसे अगला ब्लॉकबस्टर माना जा रहा था. भोला की ओपनिंग अच्छी हुई है. लेकिन ये पठान से अभी काफी दूर है. भोला के पहले दिन का कलेक्शन 11.50 करोड़ रुपये है जबकि पठान का कलेक्शन 57 करोड़ रुपये थी. यानी पहले दिन के कलेक्शन में भोला ने पठान की तुलना में आधी कमाई भी नहीं की है.

दृश्यम 2 से कितना पीछे रह गई भोला

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी भोला की कमाई दृश्यम 2 से भी कम है.

यह भी पढ़ेंः परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा कब करेंगे शादी! रिलेशनशिप को किसने किया कंफर्म

भोला नेशनल चेन में पठान से आधी कमाई भी नहीं

वहीं, फिल्म ने नेशनल चेन में पहले दिन पीवीआर से 2.44 करोड़, आईनॉक्स से 1.73 करोड़, सिनेपोलिस से 1.03 करोड़ यानी फिल्म ने पहले दिन नेशनल चेन में टोटल 5.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, नेशनल चेन में पठान की पहले दिन कमाई 27.08 करोड़ रुपये थी. यानी यहां भी वह पठान से आधी भी कमाई नहीं कर पाई है.

भोला 4000 स्क्रीन पर हुई है रिलीज

हालांकि, भोला की कमाई वीकेंड पर बढ़ सकता है. फिल्म भोला को देशभर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकि पठान को दुनियाभर में 9000 और भारत में 5000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Shekhar Suman ने बॉलीवुड के चार लोगों को बताया सांप से भी ज्यादा खतरनाक

2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी भोला

पठान और तू झूठी मैं मक्कार के बाद ये फिल्म भोला 2023 की तीसरी सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. तू झूठी मक्कार ने पहले दिन 15.78 करोड़ की कमाई की थी.