Box Office पर जनवरी से जून तक कई सारी फिल्में रिलीज हुईं. इसमें हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, बंगाली और गुजराती भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा और खराब दोनों तरह से प्रदर्शन किया. कुछ फिल्में हिट हुईं और कई सारी फिल्में फ्लॉप रहीं. सभी भाषाओं की छोटी-बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जितनी भी कमाई की उसका पूरा डाटा हम आपके लिए लाए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि जनवरी से अभी तक कितनी फिल्में रिलीज हुई, उसमें से कौन सी 10 फिल्मों ने अच्छी कमाई की और सफल रही.

यह भी पढ़ें: Box Office पर Across the Spider Verse और Transformers Rise of the Beasts में कौन सी हॉलीवुड फिल्म है आगे?

Box Office पर इस साल कौन-कौन सी फिल्में सफल रही?

भारतीय सिनेमा में हर साल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, बंगाली और गुजराती फिल्में रिलीज होती हैं. फिल्मों की कमाई छोटे और बड़े पैमाने पर हुई. 82 फिल्में इन्हीं सभी भाषाओं में रिलीज हुई लेकिन नीचे दी गई लिस्ट में 10 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो रीजनल भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई और इसमें कुछ बॉलीवुड फिल्में भी हैं.

फिल्म का नामभारतीय बॉक्स ऑफिसवर्ल्डवाइड कमाईरिलीज की तारीखहिट/फ्लॉप
पठान657.5 Cr1050.05 Cr25 जनवरी 2023ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
The Kerala Story240.52 Cr288 Cr5 मई 2023ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
पोन्नियिन सेल्वन भाग 2213.96 Cr339.96 Cr28 अप्रैल 2023हिट
तू झूठी मैं मक्कार175 Cr223 Cr8 मार्च 2023सुपरहिट
किसी का भाई किसी की जान110.94 Cr184.6 Cr21 अप्रैल 2023हिट
2018109.53 Cr179.03 Cr5 मई 2023ब्लॉकबस्टर
दसरा81.93 Cr118.5 Cr31 मार्च 2023सुपरहिट
वीरूपक्ष75.8 Cr89.8 Cr21 अप्रैल 2023सुपरहिट
वाल्टेयर वीरय्या190 Cr219 Cr12 जनवरी 2023सुपरहिट

ये पूरा डाटा जनवरी से जून तक था. इसमें से फिल्म जरा हटके जरा बचके भी सफल है लेकिन अभी उसका कलेक्शन चल रहा है, इसके अलावा द केरल स्टोरी का कलेक्शन भी कमाई कर रही है. इन दोनों फिल्मों का टोटल कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है. अब 15 जून से दिसंबर तक की फिल्मों का डाटा अलग होगा. 15 जून के बाद से 31 दिसंबर तक कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और उन फिल्मों का बजट बहुत है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, आने वाले महीनों में जो फिल्में रिलीज होने वाली हैं उनसे बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन होने वाला है जो हैरान करने वाला हो सकता है.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की इन 5 Blockbuster फिल्मों को जरूर देखें, Box Office पर कमा डाले थे 450 करोड़