Box Office पर फिल्मों की बहार है लेकिन कमाल कुछ ही फिल्में करती हैं. बॉलीवुड या साउथ सिनेमा की फिल्मों के अलावा भारत में हॉलीवुड फिल्में भी चलती आई हैं. पिछले दो महीनों में तीन बड़ी हॉलीवुड फिल्में आईं जिनके नाम Fast X, Across the Spider Verse और Transformers Rise of the Beasts हैं. इन तीनों फिल्मों ने भारत में अच्छा खासा कारोबार किया है. अभी भी अक्रॉस द स्पाइडर मैन वर्स और ट्रांसफोर्मर राइज ऑफ द बीस्ट सिनेमाघरों में चल रही है. चलिए आपको बताते हैं कि इन फिल्मों का कलेक्शन कैसा जा रहा है और कौन आगे है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Season 2 Release Date: कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी? यहां पाएं पूरी जानकारी

Box Office पर Across the Spider Verse और Transformers Rise of the Beasts कौन है आगे?

हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast & Furious) का दसवां पार्ट Fast X 18 मई 2023 को रिलीज हुई थी. दुनियाभर में फिल्म फास्ट 10 बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 115 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. अब चलिए करेंट समय में चलने वाली दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों अक्रॉस द स्पाइडर मैन वर्स और ट्रांसफोर्मर राइज ऑफ द बीस्ट का क्या हाल है?

अक्रॉस द स्पाइडर मैन वर्स (Across the Spider Verse Box Office Collection)

Box Office
फिल्म स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स. (फोटो साभार: Twitter)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्पाइडर मैन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 5.50 करोड़, चौथे दिन 6.1 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2.10 करोड़, सातवें दिन 2.14 करोड़, आठवें दिन 1.63 करोड़, 9वें दिन 1 करोड़, 10वें दिन 1.75 करोड़, 11वें दिन 2.71 करोड़ और 12 दिन में 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 12 दिनों में 34.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की इन 5 Blockbuster फिल्मों को जरूर देखें, Box Office पर कमा डाले थे 450 करोड़

ट्रांसफोर्मर राइज ऑफ द बीस्ट (Transformers Rise of the Beasts Box Office Collection)

Box Office
ट्रांसफॉर्मर्स राइज ऑफ बीस्ट्स 8 जून को रिलीज हुई. (फोटो साभार: Twitter)

साल 2007 में ट्रांसफॉर्मर्स की फ्रेंचाइजी शुरू हुई और इसका लेटेस्ट पार्ट Transformers Rise Of The Beasts 8 जून को रिलीज हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने 4.4 करोड़, दूसरे दिन 3.14 करोड़, तीसरे दिन 5.21 करोड़, चौथे दिन 6.94 करोड़ और पांचवे दिन 3.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 5 दिनों में 26.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन पूरा किया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Contestants List: बिग बॉस ओटीटी में कौन-कौन सितारे होंगे शामिल? यहां देखें पूरी लिस्ट