एशिया में अगर संगीत के प्रभावशाली गायक किस देश में मिलते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब पाकिस्तान ही होगा. यहां कलाकारों, गायकों और संगीतकारों का बल्क है. दशकों में इसका संगीत लोगों को पसंद आ रहा है और अब पाकिस्तानी गानों को हर कोई सुनता है. यहां हम आपको कोक स्टूडियो के बेस्ट 5 गाने बताएंगे जो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुने जाते हैं. पाकिस्तानी शो Coke Studio के 5 बेस्ट गाने आपको जरूर सुनने चाहिए जिसे लाइव सिंगर्स गाते हैं और लाइव ही म्यूजिक भी बजता है.

यह भी पढ़ें: AbRam Khan के बर्थडे पर गौरी ने शेयर किया ऐसा वीडियो, दिखी शाहरुख की झलक

पाकिस्तानी शो Coke Studio के 5 बेस्ट गाने

1. आफरीन-आफरीन (Afreen Afreen)

आफरीन-आफरीन गाना राहत फतेह अली खान और मोमीना मुस्तेसन ने गाया है.इस गाने को 19 अगस्त, 2016 को कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. इस गाने करोड़ों लोगों ने देख लिया है.

2. ताजदार-ए-हरम (Tajdar E Haram)

ताजदार-ए-हरम गाना आतिफ असलम (Atif Aslam) का ये गाना खूब पसंद किया गया. 15 अगस्त, 2015 को कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था. जिसे करोड़ों लोगों ने देख लिया है और पसंद भी किया जाता है.

3. सम्मी मेरी वार (Sammi Meri Waar)

सम्मी मेरी वार सॉन्ग उमेर जसवाल और क्वारतुलेन बलौच (Umair Jaswal and Quratulain Balouch) ने गाया है.  22 अगस्त, 2015 को कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था. जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

4. आया लाड़िये (Aaya Laariye)

आया लाड़िये गाना मीशा शाफी और नवीन अब्बास रूफी (Meesha Shafi & Naeem Abbas Rufi) ने गाना है. 2 सितंबर, 2016 को  कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था. ये गाना भी लोगों को खूब पसंद किया जाता है.

5. तेरा वो प्यार (Tera Woh Pyar)

तेरा वो प्यार गाना मोमीना मुस्तेसन और असीम अजहर (Momina Mustehsan and Asim Azhar) ने गाया है.16 सितंबर, 2016 को कोक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान के पास से नहीं मिला था कोई ड्रग्स, NCB ने अब क्लीन चिट दी