नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और पांच अन्य को ड्रग्स-ऑन-क्रूज (drugs-on-cruise) मामले में क्लीन चिट दे दी है. इस मामले में एंटी-ड्रग्स एजेंसी NCB ने शुक्रवार को 6,000 पन्नों का चार्जशीट दाखिल की है. मुंबई के पास एक क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में 14 आरोपियों को नामित किया गया था. छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को चार्जशीट में आरोपी नहीं बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: आखिर Pawri Girl पर पर क्यों भड़क रहे है पाकिस्तानी, जानिए क्या है मामला

सुबूत की कमी के चलते जिन लोगों के नाम चार्जशीट में नहीं हैं, उनमें आर्यन खान के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्‍कर रोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं. 

ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामला मुंबई में एक क्रूज पर हो रही कथित रेव पार्टी से जुड़ा है. बीते साल अक्टूबर महीने में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत 17 लोगों को मुंबई में एक क्रूज पर हो रही कथित रेव पार्टी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: क्या सुमोना चक्रवर्ती कर रही हैं शादी? सम्राट मुखर्जी को लेकर कही बड़ी बात

तब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में बताया था कि आरोपियों के मोबाइल में ड्रग पेडलर से बातचीत करने के सबूत मिले हैं. इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है. NCB ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक के लिए आर्यन की हिरासत मांगी थी. इसके तुरंत बाद आर्यन ने बेल के लिए याचिका दायर की थी. हालांकि उन्हें एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था. 

मुंबई पुलिस को कहीं से टिप मिली थी कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर रेव पार्टी होनी है. इसके बाद एनसीबी के अधिकारी भी अंडरकवर होकर क्रूज पर सवार हो गए. पुलिस ने जिस ‘कॉर्डेलिया’ क्रूज़ शिप को अपने क़ब्ज़े में लिया था, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस क्रूज शिप का टिकट 80 हजार रुपये है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीपक कुमार मिश्रा? Panchayat के डायरेक्टर के बारे में जानिए सबकुछ