12th Fail Box Office Collection Day 31: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है. इस बार वो फिल्म 12वीं फेल लेकर आए जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में नजर आए. फिल्म में विक्रांत ने मनोज शर्मा का रोल निभाया जो असल में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को 96वें Oscars 2024 के लिए सबमिट किया गया है और इससे मेकर्स काफी खुश हैं. फिल्म ऑस्कर के लिए गई और साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत ज्यादा कमाई की. फिल्म 12वीं फेल ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Farrey Box Office Collection Day 3: ‘फर्रे’ की तीन दिन की कमाई बेहद कम, जानें अब तक का कलेक्शन

फिल्म 12वीं फेल ने कितनी कमाई की? (12th Fail Box Office Collection Day 31)

विक्रांत मैसी कितने कमाल के एक्टर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है और उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन कई बार दिया है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 12वीं फेल ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 3.50 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवे दिन 1.60 करोड़, छठवें दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 1.30 करोड़, 9वें दिन करोड़, 10वें दिन 3 करोड़, 11वें दिन 1.50 करोड़, 12वें दिन 53 लाख, 13वें दिन 1.46 लाख, 14वें दिन 57 लाख, 15वें दिन 68 लाख, 16वें दिन 1.42 करोड़, 17वें दिन 60 लाख, 18वें दिन 1.8 करोड़, 19वें दिन 1.7 करोड़, 20वें दिन 95 लाख, 21वें दिन 90 लाख, 22वें दिन 95 लाख, 23वें 1.55 करोड़, 24वें दिन 70 लाख, 25वें दिन 60 लाख, 26वें दिन 60 लाख, 27वें दिन 55 लाख, 28वें दिन 70 लाख, 29वें दिन 70 लाख, 30वें दिन 1.35 करोड़, 31वें दिन 60 लाख रुपये की कमाई की है.

फिल्म ने 31 दिनों में 45 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म 12वीं फेल ने वर्ल्डवाइड 55 करोड़ के आस-पास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये बताया गया इस हिसाब से फिल्म को सुपरहिट का टैग मिल चुका है. फिल्म में मध्यप्रदेश के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा की एक्टिंग इस कदर उतारी है वो खुद देखकर हैरान रह गए. बचपन में मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हुए थे और उसके बाद वो आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते हैं उस पूरे संघर्ष की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 12th Fail हुई Oscar 2024 की रेस में शामिल? जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन