संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं.जो उम्मीदवार 5 जून को आयोजित हुई इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा (UPSC IAS Main 2022 Exam) के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: NDA ने द्रौपदी मुर्मू को ही क्यों बनाया उम्मीदवार, ये हैं बड़ी वजह

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएससी आईएएस भर्ती 2022 अभियान के तहत विभिन्न विभागों में कुल 1011 पद भरे जाएंगे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन एग्जाम देना होगा. मेन एग्जाम से पहले उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा. डीएएफ भरने की तारीख का नोटिस जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: क्या एकनाथ शिंदे शिवसेना को उद्धव से छीनने की तैयारी में हैं! क्या है नियम

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ‘Result- CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2022’ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.

यह भी पढ़ें: किसान घर ले लाएं सोलर पंप, 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऐसे बन जाएंगे लखपति

3. इसके बाद आपके सामने मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगी.

4. जारी लिस्ट में आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

5. भविष्य के लिए आप रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव करके रखें.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- असम में 46 विधायक, इसमें से 6-7 निर्दलीय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी. वहीं, आवेदन 2 फरवरी से 22 फरवरी तक मांगे गए थे.