उत्तर प्रदेश बोर्ड आज दोपहर 3.30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. इसके साथ ही रिजल्ट के लिए छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. रिजल्ट जारी होने से पहले उसकी आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे. इसके बाद  यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UK Board Results Class 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे चेक करें 

इस बीच यूपी बोर्ड ने रिजल्ट चेक करने के लिए 10वीं का रोल नंबर प्राप्त करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षा बोर्ड को 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने थे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट raults.upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर पाएंगे.

10वीं का रोल नंबर कैसे निकालें

स्टेप 1 सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं

स्टेप-2  होम पेज पर महत्वपूर्ण सूचना और डाउनलोड सेक्शन पर जाए.

स्टेप-3  इसमें ‘हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2021′ पर क्लिक करें

स्टेप-4  क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा

स्टेप-5  अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सर्च करें. इसके बाद आपका रोल नंबर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP Result 2021: आज घोषित होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, इस तरह कर सकते हैं चेक

12वीं का रोल नंबर ऐसे निकालें

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर जाकर इंटरमीडिएट रोल नंबर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद अपनी डीटेल्स भर दें.

स्टेप 4: सबमिट करके 12वीं क्लास का रोल नंबर कार्ड खुल जाएगा.

स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर कर अपने पास रख लें.

बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th result 2021: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया