उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) एशिया का सबसे बड़ा शैक्षणिक बोर्ड है. इसका ऑफिस उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (Allahabad) में स्थित है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है.

यह भी पढ़ें: UP 10th Results 2022: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 91.69 रहा पास प्रतिशत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं में जितने छात्र फेल हो गए हैं. उतने आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भी नहीं बैठते. हिंदुस्तान के लेख के अनुसार, यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में 3 लाख से अधिक छात्र फेल हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2021 में देशभर में आईसीएसई और आईएससी (10वीं व 12वीं) में 2,92,136 छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रिंस पटेल? यूपी बोर्ड 2022 के 10वीं में किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के देश और विदेशों में भी स्कूल हैं. उसके भी छात्रों की संख्या उत्तर प्रदेश बोर्ड से कम है. वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में 13.4 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की थी. ये आंकड़ा भी उत्तर प्रदेश बोर्ड से कम है. यानी यूपी बोर्ड के कुल 41.31 लाख छात्रों ने वर्ष 2022 की परीक्षा में पास हुए हैं. उत्तर प्रदेश में आईसीएसई (ICSE) के 78,690 छात्र है. तो सीबीएसई के छात्र दो लाख से अधिक है.

यह भी पढ़ें: UP 12th Results 2022: 12वीं के नतीजों में भी लड़कियों का जलवा, 90.15% पास

यदि स्कूलों की बात करें तो उत्तर प्रदेश इन बोर्डों की तुलना में यूपी बोर्ड के स्कूल भी अधिक है. बता दें कि यूपी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 4121 स्कूल हैं. तो आईसीएसई (ICSE) के लगभग 393 स्कूल हैं.

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022: 12वीं में दिव्यांशी ने किया यूपी टॉप, दूसरे नंबर पर अंशिका

वहीं यूपी बोर्ड के निजी, सरकारी और एडेड मिलाकर 27942 स्कूल हैं. कुल स्कूलों की संख्या 32456 हैं. यदि सीबीएसई बोर्ड के देशभर और विदेशों में खुले स्कूलों का आंकड़ा भी जोड़ दें, तो सरकारी,केन्द्रीय और निजी मिलाकर 27133 ही स्कूल हैं.आईसीएसई के देश और विदेश में ढाई हजार स्कूल ही हैं.