उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर जाकर अपना नतीजे चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले यूपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए थे.

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022: यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

टाइम्स नाउ हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड 12वीं का पासिंग परसेंटेज 85.33 प्रतिशत रहा है. इसमें लड़कों के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो वह 81.21 प्रतिशत रहा जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.15 प्रतिशत रहा. पहले यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी और अब 12वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने बाजी मारकर कमाल कर दिया है. बता दें कि साल 2019 और 2020 के मुकाबले इस बार पासिंग परसेंटेज में काफी बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: UP 10th Result 2022 Toppers List: यहां देखें यूपी बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

आपको एक और जरूरी बात बता दें कि अगर रिजल्ट जारी होने के बाद आपकी साइट क्रैश हो रही है तो आप एसएमएस के माध्यम से अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा. वहां जाकर आप UP12 टाइप कर स्पेश दें और फिर 9 अंकों का अपना रोल नंबर दर्ज कर 56263 पर भेज दें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. ध्यान रहे कि आप अपना रोल नंबर सही से डालें, वरना रिजल्ट नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP 10th Results 2022: लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, 91.69 रहा पास प्रतिशत

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपने नतीजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.