उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है. 18 जून को 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) दोपहर करीब 2 बजे के बाद घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड 2022 में 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही खबर आई कि परीक्षा में कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल (Prince Patel) ने पहला स्थान हासिल किया है. कानपुर के घाटमपुर में रहने वाले प्रिंस पटेल 97.67% अंकों के साथ UP टॉप कर लिया है. चलिए आपको प्रिंस पटेल कौन हैं?

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022 Toppers List: यहां देखें 12वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट

कौन हैं प्रिंस पटेल?

कानपुर के घाटमपुर में रहने वाले प्रिंस पटेल के पिता का नाम अजय कुमार है.यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में प्रिंस पटेल के कुल 97.67 प्रतिशत अंक आया है और इसके साथ वे प्रदेश के टॉपर बन गए हैं. प्रिंस मूलरूप से फतेहपुर जिला के बिंदक तहसील स्थित इब्राहिम नवाबाद के रहने वाले हैं. प्रिंस ने 10वीं बोर्ड में मैथ और साइंस में 100-100 अंक हासिल करके एक रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें: UP 12th Result 2022: यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

वहीं उनके अंग्रेजी में 99 अंक, हिंदी में 98 अंक, आर्ट में 96 अंक और समाजिक विज्ञान में 93 अंक हासिल हुए हैं. प्रिंस की इस सफलता से पूरा परिवार बहुत खुश है और पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. प्रिंस के रिश्तेदार लगातार मिठाई लेकर प्रिंस को बधाई देने आ रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी रिजल्ट गया है जिसमें से 91.69 प्रतिशत छात्राएं और 85.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं

कैसे देखें 10वीं यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र इन वेबसाइट्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.