पेपर लीक के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा (Intermediate English exam) रद्द कर दी गई है. जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार आज सभी परीक्षा केंद्रों पर दोपहर की पाली में होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई. परीक्षा अन्य जिलों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कहा, “एक पेपर लीक के कारण 24 जिलों में आज 30 मार्च को दोपहर 2 बजे के लिए निर्धारित इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है.”

जारी नोटिस के अनुसार, 30 मार्च की दूसरी शिफ्ट की अंग्रेजी की परीक्षा के Set- 316 ED और 316 EI के पर्चे लीक होने के संभावना के चलते एग्‍जाम रद्द कर दिया गया है. परीक्षा आज दोपहर होने वाली थी जिसे अब आगे की डेट के लिए स्‍थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Speaker: उत्तर प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

उन जिलों की सूची जहां परीक्षा रद्द कर दी गई है- 

1. आगरा

2. मैनपुरी

3. मथुरा

4. अलीगढ़

5. गाजियाबाद

6. बागपत

7. बदायूं

8. शाहजहांपुर

9. उन्नाव

10. सीतापुर

11. ललितपुर

12. महोबा

13. जालौन

14. चित्रकूट

15. अम्बेडकरनगर

16. प्रतापगढ़

17. गोंडा

18. गोरखपुर

19. आजमगढ़

20. बलिया

21. वाराणसी

22. कानपुर देहात

23. एटा

24. शामली

यह भी पढ़ें: जानें, योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में किसे कौन सा विभाग मिला, सभी 52 मंत्रियों की लिस्ट

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जांच यूपीएसटीएफ कर रही है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई हैं. आज 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर होना था. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया जिसके चलते लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं. एग्‍जाम की नई डेट अब जल्‍द जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट से दिनेश शर्मा समेत इन दो दर्जन मंत्रियों की छुट्टी, एक-एक नाम देखें