केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फर्जी सर्कुलर वायरल होने पर छात्रों को सावधान रहने को कहा है. बोर्ड ने कहा है कि फर्जी एग्जाम सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरलो हो रहा. उसने कहा, एग्जाम डेटशीट जारी होने के बाद परीक्षा को लेकर कई अफवाएं फैलाई जा रही हैं.

सीबीएसई बोर्ड ने ट्वीट कर छात्रों को सावधान होने को कहा है. इसमें बोर्ड ने कहा है कि, 1 अप्रैल 2020 को जारी हुई सीबीएसई की अधिसूचना सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना के साथ सर्कुलेट की जा रही, जिसमें दावा किया गया है कि, आगामी सीबीएसई बोड परीक्षाओं के संचालन और कार्यक्रम के प्रारूप में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ेंः CBSE छात्रों के लिए लॉन्च किया गया E-Pareeksha पोर्टल, जानें खासियत

बोर्ड ने इस पोस्ट को फर्जी करार दिया है और कहा, कुछ लोग जानबूझकर 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर एक अप्रैल 2020 की पुरानी खबरे प्रसारित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Return भरने से पहले नए फॉर्म के बारे में जान लें, कैसे करें ITR फॉर्म का चुनाव

सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि छात्रों को ऐसी गलत सूचनाओं को नजरअंदाज करना चाहिए. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएगी. इस बारे में बोर्ड ने पहले ही बता दिया है.

यह भी पढ़ेंः रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी