PM Scholarship Scheme; प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2016 में पीएम छात्रवृत्ति योजना लॉन्च की थी. PM Scholarship के अंतर्गत जितने भी सुरक्षा बल के सैनिक हैं चाहे वो जल सेना, थल सेना या वायु सेना के हों या पुलिस कर्मी हों उनके बच्चों को छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी. सैनिक अगर किसी नक्सली, आतंकी हमले में शहीद हो जाते हैं तो उनकी पत्नी को और बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पीएम छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि पीएम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन वही कर सकते हैं जो किसी हमले में शहीद हुए सैनिक या तट रक्षक के आश्रित हों.

यह भी पढ़ें: Quit India Movement: क्या था भारत छोड़ो आंदोलन? जिससे हिल गए थे अंग्रेज

PM Scholarship: सत्र 2022-23 में पीएम स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. ये पंजीकरण 16 जुलाई 2022 से शुरू हुआ था. छात्र भारत में पीएम स्कॉलरशिप के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन नहीं कर सकते हैं. केन्द्रीय सैनिक बोर्ड (KSB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति (PM Scholarship) के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. आवेदनकर्ता को कम से कम 60 प्रतिशत (आखिरी पास की हुई कक्षा में) अंक प्राप्त हो.

पीएम स्कॉलरशिप (PM Scholarship) छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना है. इस योजना में 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा. पीएम स्कॉलरशिप (PM Scholarship) का लाभ 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के छात्र उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: History of Tiranga: आजाद भारत का पहला तिरंगा किसने बनाया था, जानें

किसको मिल सकती है ये स्कॉलरशिप?

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) और असम राइफल्स (AR) के बच्चों के लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में कुल 2000 स्कॉलरशिप वितरित की जाएंगी. इसी तरह कुल 500 स्कॉलरशिप नक्सल आतंकवादी हमलों के दौरान शहीद हुए राज्य पुलिस कर्मियों के बच्चों को वितरित की जाएंगी. इस छात्रवृत्ति योजना से 82 हजार छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी जो 41 हजार लड़कों और 41 हजार छात्राओं में समान रूप से बांटी जाएगी. सफल छात्रों को हर साल देश भर के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा.

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इस स्कॉलरशिप को देने के लिए मान्य इंस्टिट्यूट हैं.

यह भी पढ़ें: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ क्या है?

PM Scholarship से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

पीएम स्कॉलरशिप (PM Scholarship) में आवेदन करने की शुरुआत 16 जुलाई 2022 से हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है.

PM Scholarship के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले नए यूजर के लिए पंजीकरण करें.

उसके बाद फॉर्म में दिए गए सभी विवरण भरें.

उसके बाद आवेदक का फोटो केवल JPG फॉर्मेट में अपलोड करें.

उसके बाद आखिर में कैप्चा भरें.

उसके बाद आवश्यक विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.