राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है. इस सूची में राजधानी दिल्ली के कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं. सबसे अच्छे कॉलेज हों या विश्वविद्यालय, दिल्ली के शैक्षणिक संस्थान हर एक सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. NIRF द्वारा जारी मेडिकल कॉलेजों की सूची में दिल्ली एम्स सबसे ऊपर है. इसी तरह, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2022: छात्रों के लिए 10 बेस्ट इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज

दिल्ली एम्स लगातार पांचवीं बार शीर्ष पर

दिल्ली एम्स ने एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों की सूची में खुद को साबित किया है और लगातार पांचवीं बार पहला स्थान हासिल किया है. वही अगर दूसरे और तीसरे स्थान की बात करें तो पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

टॉप डेंटल कॉलेज

एनआईआरएफ ने डेंटल कॉलेजों की सूची भी जारी की है. इसमें भी दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज ने अपनी जगह बनाई है और चौथा स्थान हासिल किया है. वही अगर टॉप तीन डेंटल कॉलेजों की बात करें तो वह है सवेंथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई, मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल कॉलेज, मणिपाल, डॉ डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे.

यह भी पढ़ेंः NIRF ranking 2022: IISC बेंगलुरू बेस्ट यूनिवर्सिटी, टॉप 3 में जामिया-JNU भी

टॉप फाइव में दिल्ली के दो विश्वविद्यालय को मिली जगह

एनआईआरएफ ने विश्वविद्यालयों की सूची में दिल्ली के दो विश्वविद्यालयों को जगह दी है. जहां दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान मिला है, वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी तीसरा स्थान हासिल किया है. हालांकि, IISc, बैंगलोर ने पहला स्थान हासिल किया है. यह है भरता के पांच सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची

1- आईआईएससी बैंगलोर

2- जेएनयू, दिल्ली

3- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

4- जादवपुर विश्वविद्यालय

5- अमृता विश्वास विद्यापीठ

IIT दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरा स्थान

इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो इसमें भी आईआईटी दिल्ली ने जगह बनाई है. एनआईआरएफ ने आईआईटी दिल्ली को दूसरा जबकि आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान दिया है. आईआईटी बॉम्बे को तीसरा और आईआईटी कानपुर को चौथा स्थान मिला है.