NEET SS Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी (NEET SS 2022) के रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी का रिजल्ट (NEET SS Result 2022) जल्द ही जारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: IBPS RRB PO Prelims परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना NEET SS रिजल्ट, स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in और natboard.edu पर जाकर चेक कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा को पास करने के लिए केवल 50 प्रतिशत की जरुरत होती है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जारी किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, नीट एसएस परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार, 15 सितंबर, 2022 को जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: RRB Group D परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

यह परीक्षा पास करने के बाद छात्र डीएम, एमसीएच और डीआर एन बी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी 2022 का आयोजन 01 और 02 सितंबर को एनबीई द्वारा किया गया था. रिजल्ट घोषित होने के एमसीसी द्वारा काउंसलिंग प्रोसेस का ऐलान किया जाएगा. उमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र एक अक्तूबर, 2022 से शुरू होने की संभावना है. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.

NEET SS 2022 की आगामी महत्वपूर्ण तिथियां

NEET सुपर स्पेशियलिटी परिणाम : 15 सितंबर, 2022

शैक्षणिक सत्र शुरू होने की प्रारंभिक तिथि : 01 अक्तूबर, 2022 से

छात्रों को प्रवेश दिए जाने की अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2022 तक

यह भी पढ़ें: IGNOU MBA Admission 2022: रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट जानें 

NEET SS 2022 Result: रिजल्ट देखने का आसान तरीका

-सबसे पहले आप एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

-अब होम पेज पर उपलब्ध ‘नीट एसएस’ लिंक पर क्लिक करें.

-संबंधित सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम के लिए रिजल्ट पीडीएफ को चुनें.

-अपना नीट एसएस यानी सुपर स्पेशियलिटी 2022 रोल नंबर खोजें.

-इसके बाद अपने मार्क्स और रैंक की जांच करें.

-भविष्य के संदर्भ के लिए NEET SS 2022 सूची का प्रिंट आउट ले लें.