जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu Kashmir Board Of School Education) द्वारा गुरूवार (14 जुलाई) को जम्मू डिवीजन के कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिन छात्रों ने इस बार जेकेबीओएसई जम्मू डिवीजन की 10वीं की परीक्षा (Exam) दी थी. वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से (JKBOSE Result 2022) चेक कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए जम्मू कश्मीर बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jkbose.nic.in

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 date: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट

इस तारीख पर हुई थी परीक्षा

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा इस बार 10वीं की परीक्षा 29 मार्च, 2022 से 16 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. छात्र परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की अन्य जानकारी लेने के लिए जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: TBSE Results: त्रिपुरा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

अमर उजाला के रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं की परीक्षा में 53628 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 43123 पास हो गए हैं, जिसमें 30011 छात्र और 23617 छात्राएं शामिल हैं. रिजल्ट का कुल पास प्रतिशत 80.41 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: NHM Punjab Recruitment 2022: यहां निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 83.65 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं और जबकि 78.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें: NEET UG Admit Card: नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट 

रिजल्ट चेक करने के लिए आप सबसे पहले जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. jkbose.ac.in पर विजिट करें.

यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘JKBOSE 10th Result 2022’ इस लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और और View Result नाम की टैब दबा दें.

इसके बाद जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट चेक करके प्रिंट भी ले सकते हैं.