त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे (TBSE Result 2022) घोषित कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in या tripuraresults.nic.in पर जाकर 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक कर सकते हैं. आपको जरूरी बात बता दें कि नतीजे देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी डालना होगा.

यह भी पढ़ें: Odisha Board 10th Results: ओडिशा बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल त्रिपुरा में 10वीं की परीक्षा 18 अप्रैल से 6 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 43,294 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, TBSE 12वीं की परीक्षा 2 मई से 1 जून 2022 के बीच आयोजित हुई थी. इसमें लगभग 28,931 छात्र शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: PSEB Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

कैसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे?

1. सबसे पहले छात्रों को TBSE की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in या tbsetripura.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद TBSE 10th, 12th result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: क्या है Pariksha Sangam portal? CBSE के छात्र इसके बारे में सबकुछ जानें

3. इसके बाद आपको जरूरी डिटेल्स डालनी होगी. यहां आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.

4. इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आ जाएगा.

5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकलवा कर जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022: यहां चेक करें सीबीएसई क्लास 10वीं का रिजल्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज ही ओडिशा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित किए हैं. ओडिशा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या bseodisha.ac.in पर जाकर अपने नंबर देख सकते हैं.