मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के एडमिट कार्ड जारी होने की करीब 18 लाख अभ्यर्थी राह देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन उमीदीवारों का इंतजार जल्द खत्म होगा.

आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सोमवार (11 जुलाई) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती

परीक्षा के लिए अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है. वे अपने एप्‍लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: JEE Main Result 2022: जेईई मेन सीजन-1 का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी 2022 परीक्षा पेन और पेपर मोड में 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी.परीक्षा सिर्फ 3 घंटे 20 मिनट की होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ लेकर उपस्थित होना होगा. अगर किसी उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड नहीं होगा. तो उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.

NEET UG Admit Card: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये जानकारियां

उम्मीदवार का नाम

उम्मीदवार का रोल नंबर

परीक्षा की तारीख और समय

परीक्षा केंद्र का स्थान

परीक्षा की अहम गाइडलाइंस

यह भी पढ़ें: SSC Head Constable Vacancy: दिल्ली पुलिस में भर्तियां शुरु, जल्द करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट 2022 एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाएं.

इसके बाद आप होमपेज पर दिख रहे ‘नीट यूजी एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना ए‍प्‍लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

अब नीट यूजी एडमिट कार्ड 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट ले लें.

यह भी पढ़ें: Haryana Teacher Jobs 2022: हरियाणा के स्कूलों में निकली टीचर की बंफर भर्ती

नीट यूजी 2022 परीक्षा में जूलॉजी, फिजिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री के प्रश्न होंगे. भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले MBBS और BDS कोर्सेज़ में उम्मीदवारों को दाखिला प्रदान करने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.