Bihar Board 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उनके एग्जाम के रिजल्ट (Bihar Board Result 2023) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन तिथियों की घोषणा की है. 12वीं का एग्‍जाम रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह (Bihar Board 12th Result 2023 Date) ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जा सकता है.

अपडेट के अनुसार, बीएसईबी 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार बीएसईबी बोर्ड 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.com पर परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 01 मार्च को ही बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए थे, ऐसे में संभव है कि इस साल भी परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएं.

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा (Bihar Board 12th Result 2023 Date)

बिहार बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक रिलीज़ कर दिए जाएंगे. उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Khan Sir की कोचिंग क्लासेस की फीस क्या है? यहां पाएं इंस्टिट्यूट से जुड़ी सभी जानकारी

शुरू हुई मूल्यांकन की प्रक्रिया

बीएसईबी अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सभी को जानकारी दी कि बिहार बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड कक्षा 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हुई है और 5 मार्च तक जारी रहेगी, जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 10 की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और 12 मार्च, 2023 को समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Khan Sir Real Name, Family, Brother: खान सर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें सबकुछ

जल्द ही जारी किया जाएगी रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023 Date)

इस बार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी तक हुई थी. इसके अलावा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुई थीं. इस बार 12वीं की कुल 69,44,777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके अलावा 10वीं कक्षा की 96,63,774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए कुल 123 और 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. दरअसल, बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर देता है. ऐसे में छात्रों को जल्द ही रिजल्ट की तारीख पता चल जाएगी. परिणाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिए जाएंगे. परिणाम के साथ, बीएसईबी बिहार बोर्ड टॉपर्स 2023 की भी घोषणा करेगा.