हरियाणा बोर्ड 12वीं के 2022 के नतीजे जारी हो चुके हैं. परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं और फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra SSC Results 2022 का ऐलान 15 जून को नहीं, जानें अब कब आएगा रिजल्ट

जानिए कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

कुल पास प्रतिशत- 87.08 प्रतिशत

उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या- 2,45,685

पास हुए छात्रों की संख्या- 2,13,949

लड़कियों का पास प्रतिशत- 90.5 प्रतिशत

लड़कों का कुल पास प्रतिशत- 83.96 प्रतिशत

यह भी पढ़ेंः Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट-

1. सबसे पहले आपको हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ‘BSEH 12th Result 2022’ लिंक पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

3. अब आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें.

4. इसके बाद हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

5. आप अपने नंबर चेक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

6. छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट की प्रिंटआउट कॉपी अपने पास संभाल कर रखें.

यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2022: राजस्‍थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे SMS से ऐसे कर सकेंगे चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 2 लाख 90 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 2.5 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. 12वीं के नतीजों के बाद अब हरियाणा बोर्ड दसवीं के रिजल्ट जारी करेगा, लेकिन अभी तक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अगले सप्ताह दसवीं के नतीजे जारी हो सकते हैं.