राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) सोमवार, 13 जून 2022 को राजस्थान 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: 10वीं-12वीं के नतीजों को लेकर अधिकारी ने दी ये जानकारी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. एबीपी न्यूज़ के अनुसार,  राजस्थान बोर्ड 13 जून को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है.

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था और परीक्षा 6000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट तक पास रखें ये कागजात, नहीं तो होगी मुश्किल

ऐसे देखें एसएमएस से रिजल्ट 

सबसे पहले आप फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर, टाइप मैसेज पर जाएं.

यहां टाइप करें RESULT फिर स्पेस दें और लिखें RAJ10 फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें.

उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है 546789 तो आपको ऐसे मैसेज टाइप करना होगा – RESULT RAJ10 546789.

ये टाइप करने के बाद मैसेज भेज दें 56263 पर.

इसके बाद आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए कुछ देर में आपके फोन पर आ जाएगा.

यदि इंटरनेट समस्या कर रहा हो तो आप इस माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Kerala 10th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

RBSE Result 2022: वेबसाइट पर रिजल्ट इन स्टेप्स से करें चेक

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

-वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें इस रिजल्ट का लिंक नजर आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

-अब नीचे अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड एंटर कर कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

-लॉगिन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

-छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखनी होगी.