दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए वेकेंसी निकल चुकी है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) ने रिपेयर और मेंटेनेंस में सैकडों वैकेंसी के लिए भर्ती 2022 (DTC Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फॉरमैन और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन पद खाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कब से होंगे आवेदन शुरु?

भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल 202 से शुरू होंगे. जो उम्मीदवार नीचे बताई गई पात्रता और योग्यता को पूरा करते हैं, वे 04 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि किसी भी उम्मीदवार का आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BSSC द्वारा सचिवालय सहायक समेत सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

जानें कितनी निकली हैं वेकेंसी

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में कई भर्तियां जारी की गई हैं. असिस्टेंट फॉरमैन – 112 पद, असिस्टेंट फिटर- 175 पद, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन 70 पद यानि कुल वेकेंसी की बात करें, तो 375 पद खाली हैं.

यहां जानें सैलरी

1. असिस्टेंट फॉरमैन – 46374 रुपये (पे बैंड 35400 रुपये के साथ 10974 रुपये महंगाई भत्ता)

2. असिस्टेंट फिटर – 17693 रुपये

3. असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 17693 रुपये

यह भी पढ़ें: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 150 पदों पर होगी भर्ती, IB से जुड़ने का शानदार मौका

कौन कर सकते हैं आवेदन?

मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा असिस्टेंट फॉरमैन पोस्ट के लिए अपरेंटिसशिप के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और असिस्टेंट फॉरमैन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और अन्य पदों लिए 25 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: DTC में निकली है 300 से अधिक पदों के लिए भर्ती, जानें पूरी डिटेल

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

अगर बात करें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में चयन प्रक्रिया की, तो उम्मीदवारों का चयन पदानुसार मांगी गई तकनीकी योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार तैयारी की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा नहीं होगी और बाकी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Army में निकली है भर्ती, 10वीं और 12वीं पास के लिए मौका