बिहार में शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी (Bihar Teaching Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) की बंपर भर्ती निकाली है. बीपीएससी ने ने शिक्षा विभाग, सरकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर के 40,506 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है. वह भर्ती के लिए 28 मार्च से आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. आइए आपको बताते हैं, इसके प्रोसेस, वेतन और जरूरी जानकारी.

पूरी जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: RBI में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों के पदों पर बंपर भर्ती

इन पदों पर निकली भर्ती

सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048

एससी वर्ग के लिए 6477

एसटी वर्ग के लिए 418

ईबीसी वर्ग के लिए 7290

बीसी वर्ग के लिए 4861

बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं.

दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है.

दृष्टि बाधित के लिए 421

क बधिर के लिए 410

अस्थि दिव्यांग के लिए 397

मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है.

यह भी पढ़ें: बिहार में प्रोफेसर के पदों पर निकली कई भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

आयु सीमा

बिहार सरकार, पंचायतीराज संस्थान व नगर निगम संस्थान के तहत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से तय नहीं की जाएगी. लेकिन अधिकतम आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2021 तक वार्ध्दक्य सेवानिवृत्त की उम्र जो 60 वर्ष तय है इससे अधिक नहीं होनी चाहिए.

जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 28 मार्च 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 अप्रैल 2022

यह भी पढ़ें: AIIMS में 108 पदों में निकली भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स, जल्द करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

कम से कम 50%अंकों के साथ स्नातक डिग्री (bachelor degree). आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5%की छूट दी जाएगी.

बीएड/बीएएड/डीएलएड/बीएलएड/बीएससीएड/बीटी में पास होना चाहिए.

इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए.

वेतन- 30500 रुपये

यह भी पढ़ें:  RCFL Recruitment 2022: आरसीएफएल ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी. चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है. इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग – 750 रुपये

बिहार के एससी व एसटी व सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी – 200 रुपये

दिव्यांग – 200 रुपये

यह भी पढ़ें: UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड सरकार में अधिकारी कैसे बने? देखें वैकेंसी