अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए और जरूरी कामों को पूरा करने के लिए ज्यादातर लोग स्विंग्स स्कीम्स में फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposits) में निवेश करते हैं. बचत करने का ये तरीका लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद है. इसका कारण ये है कि ये एक सुरक्षित निवेश है और कम जोखिम वाला होता है.

FD के जरिए छोटे समय से लेकर लंबे वक्त तक के लिए निवेश किया जा सकता है. लेकिन कुछ कारणों से आपको नुकसान भी हो सकता है अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है. कुछ बातों को ध्यान रखकर आप इससे आसानी से लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बच्चों की ट्यूशन फीस से कैसे बचाएं Income Tax, जानें हर सवाल का जवाब

आमतौर पर FD दो तरह की होती है. पहली क्युमुलेटिव एफडी और दूसरी नॉन क्युमुलेटिव एफडी होता है. इसमें तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज मिलता है. हालांकि, आप रेगुलर इंटरवल पर भी ब्याज का लाभ ले सकते हैं.

आपको बता दें, FD पर 0 से 30 फीसदी तक टैक्स कटता है. यह निवेशक के इनकम टैक्स स्लैब के आधार पर कटता है. अगर आप एक साल में 10,000 रुपये से अधिक कमाते हैं तो अपने ​एफ​डी पर आपको 10 फीसदी टैक्स देना होगा.

यह भी पढ़ेंः UPI पेमेंट करने के लिए गूगल पे में कैसे जोड़े और हटाएं Credit -Debit Card

हालांकि, इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड का कॉपी जमा करना होगा. अगर पैन कार्ड नहीं जमा किया जाता है तो इस पर 20 फीसदी टीडीएस कट किया जाता है. अगर निवेशक टैक्स कटौती से बचना चाहता है तो इसके लिए उन्हें अपने बैंक को फॉर्म 15A सबमिट करना चाहिए. यह उन लोगों के लिए लागू होता है जो किसी इनकम टैक्स स्लैब में नहीं आता है.

यह भी पढ़ेंः DA बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारी समझें सैलरी का गणित, कितनी मिलेगी रकम

यह भी पढ़ेंः Home Loan पर कुछ बैंकों का 7 प्रतिशत से भी कम है ब्याज, देखें पूरी लिस्ट