Investment in PPF: आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित करें. लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शानदार बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) की तलाश में रहते हैं. अगर आप 60 साल की उम्र के बाद भी अपनी जरूरतों का खर्चा उठाना चाहते हैं तो आपको अपनी पहली सैलरी के साथ ही निवेश करने की आदत डालनी पड़ेगी. इस लेख में हम आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) में निवेश करने के फायदे (How we can make 1 Crore rupees fund) बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: UPI और Net Banking करते समय गलत अकाउंट में चले गए हैं पैसे तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस

7.1 प्रतिशत मिल रहा है पीपीएफ पर ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीपीएफ के लिए ब्याज दर भारत सरकार तय करती है. आज के समय की बात करें तो पीपीएफ के निवेशकों को 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ निवेश में बड़ा फायदा ये है कि इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. पीपीएफ के माध्यम से आप 1 करोड़ रुपये का निवेश बना सकते हैं. अगर आप 23 साल की उम्र से पीपीएफ स्कीम में निवेश करना शुरू कर देते हैं और जब आप 60 की उम्र पार करेंगे तो आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड हो सकता है. चलिए जानते हैं इसके लिए कितने रुपयों के निवेश की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Post Office की इन 5 धाकड़ योजनाओं से डबल होगा आपका पैसा, जानें कितना लगेगा समय

ऐसे बना सकते हैं एक करोड़ का फंड

अगर आप बुढ़ापे में 1 करोड़ रुपये का फंड चाहते हैं तो उसके लिए आपको 7 साल तक 5 हजार रुपये का निवेश लगातार पीपीएफ अकाउंट में करते रहना पड़ेगा. आपको मालूम हो कि पीपीएफ योजना 15 साल में में मैच्योर हो जाती है, लेकिन आप इसे आगे भी जारी रख सकते हैं. गुड रिटर्न्स हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, आप इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. अगर आप 23 साल की उम्र से पीपीएफ में हर महीने 5 हजार रुपये का निवेश करते हैं और 7 साल बाद जब आप 60 वर्ष के होंगे तो उस समय आपके पास एक अच्छा खासा बड़ा फंड इकट्ठा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Zomato Business Idea: जोमैटो से जुड़कर हर महीने कमाएं हजारों रुपये, जानें कैसे

मान लीजिए कि आपकी उम्र 23 वर्ष है और आप पीपीएफ खाते में 5 हजार रुपये से निवेश शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आपको 37 साल तक निवेश करना पड़ेगा. इस दौरान आप कुल 22,20,000 रुपये का निवेश करेंगे. अगर आज के पीपीएफ ब्याज यानी 7.1 प्रतिशत कंपाउंडिंग ब्याज के अनुसार इसे कैलकुलेट करें तो निवेशक को 83,27,232 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अब मूलधन और ब्याज को मिला दें तो ये राशि 1,05,47,232 रुपये हो जाता है. इस तरह से आप 60 साल की उम्र में एक करोड़ रुपये कमा सकते हैं.