आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रखें. अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए व्यक्ति अच्छी बचत योजनाओं की तलाश में रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मॉल डिपॉजिटर्स के लिए डाकघर (Post Office) कई शानदार योजनाएं चलाता है. निवेशक अपने पैसों का यहां निवेश करके अच्छा खासा इंटरेस्ट भी पा सकते हैं. इन बचत योजनाओं का फायदा ये है कि सेक्शन 80C के तहत व्यक्ति को टैक्स का फायदा मिल जाता है. पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं तो पूरी तरह से टैक्स फ्री है. यानी नेट रिटर्न पर जीरो टैक्स लगता है. इस लेख में हम इंडिया पोस्ट की 5 ऐसी योजनाओं (Post Office Small Saving Schemes) के बारे में बताएंगे जिनमें आप अपने पैसों का निवेश करके उन्हें डबल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jeevan Pramaan Patra: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? जानें प्रॉसेस

1. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

इंडिया पोस्ट की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है. इस योजना के तहत निवेशक को 6.8 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. आपको इसमें कम से कम 100 रुपये का निवेश करना होगा. अगर आप आगे निवेश नहीं करते हैं तो आपकी ये रकम 1389 रुपये हो जाएगी. वहीं, इस योजना में आपका पैसा साढ़े 10 साल में डबल हो जाएगा. एक और बात बता दें कि ये स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है यानी कि 5 साल बाद आप 1389 रुपये को फिर से निवेश कर सकते हैं.

2. सुकन्या समृद्धि योजना

इसी योजना में व्यक्ति को 7.6 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है. आप इस योजना में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये और न्यूनतम 250 रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेशक को सालाना कंपाउंड इंटरेस्ट भी मिलता है. पोस्ट ऑफिस की इस धाकड़ योजना में निवेशक का पैसा साढे नौ साल यानी 113 महीनों में डबल हो जाएगा. बता दें कि इस योजना में निवेश करने के 21 सालों बाद मैच्योरिटी का लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: पेंशनभोगी अब कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, EPFO का बड़ा ऐलान

3. किसान विकास पत्र

इस योजना में वर्तमान समय में 7 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. इस योजना में आप एक साल में कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. उसके बाद 100 के गुणक में निवेश किया जाता है. इस योजना में मैक्सिमम लिमिट नहीं रखी गई है. इस योजना के तहत निवेशक का पैसा 123 महीनों में डबल हो जाता है.

4. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

इस योजना में व्यक्ति को 7.6 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है. बता दें कि इस योजना में निवेशक को एकमुस्त पैसा जमा करना पड़ता है. कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं. बता दें कि इस योजना में व्यक्ति का पैसा साढ़े 9 साल यानी 113 महीने में डबल हो जाता है. वहीं, इस अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल में पूरी हो जाती है और हर तिमाही इंटरेस्ट का भुगतान होता है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धांसू योजना में 1000 रुपये के निवेश से करें शुरुआत, बढ़िया मिलेगा रिटर्न

5. पब्लिक प्रोविडेंट फंड

इस योजना पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. निवेशक इस योजना में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. आप इस योजना में निवेश एकमुश्त या इंस्टॉलमेंट में कर सकते हैं. इंटरेस्ट का हिसाब सालाना कम्पाउंडेंड होता है. ये योजना 122 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी.