Surname Update in PAN Card: शादी के बाद महिलाओं के लिए अपने पैन कार्ड (PAN Card) में सरनेम बलवाना (Surname Update in PAN Card) बहुत जरूरी होता है. अगर आपने अपने पैन कार्ड में सरनेम नहीं बदलवाया है तो हमको भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शादी के बाद महिलाओं को पति के परिवार का सरनेम लगाना पड़ता है और उसी नाम से महिला आगे पहचानी जाती है. ऐसे में शादी के बाद महिला को अपने सरकारी दस्तावेजों में भी सरनेम लगाना पड़ता है. अगर शादी के बाद कोई महिला अपने सरकारी दस्तावेजों में सरनेम नहीं बदलवाती है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 2 बैंकों ने बढ़ा डाला FD रेट! ग्राहकों को मिलेगा 7.55 प्रतिशत तक बंपर रिटर्न

शादी के बाद महिला के लिए पैन कार्ड में नाम बदलवाना बहुत जरूरी है. पैन कार्ड में नाम बदलवाने में लापरवाही करने पर लेन देन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप एक महिला है और शादी के बाद आपने अपने पैन कार्ड में सरनेम नहीं बदलवाया तो आपको आगे चलकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

शादी के बाद महिलाओं को किसी भी नुकसान से बचने के लिए पैन कार्ड में बदलाव कर लेना चाहिए. इसके लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होते हैं. महिलाओं को मैरिज सर्टिफिकेट या शादी का निमंत्रण कार्ड जमा करना पड़ता है. इसके अलावा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाण पत्र या आधिकारिक राजपत्र में नाम का प्रकाशन या पति के नाम वाले पासपोर्ट की प्रति भी देनी होती है.

यह भी पढ़ें: New Financial Rules from 1st December: अगले महीने से बदलेंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

टीवी9 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, सरनेम बदलने के लिए महिलाओं को एक फॉर्म सब्मिट करना होगा और उसके लिए पेमेंट भी रखी गई है. ये पेमेंट आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कैश कार्ड के जरिए पूरी कर सकते हैं. अगर आप भारत में अपना एड्रेस चेंज कराना चाहते हैं तो इसके लिए 110 रुपये और भारत के बाहर के एड्रेस के लिए 1020 रुपये अदा करने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: किराने की दुकान कैसे खोलें? जानें लागत और सामान की लिस्ट

पैन कार्ड में ऐसे बदल सकते हैं अपना सरनेम-

1. सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा

2. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.

3. अब फाॅर्म में आप सभी जरूरी जानकारी दें.

4. इसके बाद आपको फाॅर्म को ऑनलाइन ही सब्मिट करना पड़ेगा.

5. अब उस सेल को चुने जो आपके नाम के सामने बना है और फाॅर्म में अपने PAN को मेंशन करें.

6. इसके बाद आपको फाॅर्म में दी गई जानकारी को वेरीफाई करना पड़ेगा.

7. वेरिफिकेशन के बाद आप वैलिडेट पर क्लिक करें.

8. अब आपको सब्मिट पर क्लिक करना पड़ेगा.

9. इसके बाद आपका सरनेम बदलने की प्रोसेस में चला जाएगा.