रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नई सर्विस लॉन्च की है जिसके जरिए हर महीने रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा. कंपनी ने इस सर्विस को यूपीआई आटोपे (UPI Autopay) नाम से पेश किया गया है. जियो ने अपनी नई सर्विस को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर पेश किया है. जियो के दावे के मुताबिक UPI बेस्ड AutoPay वाली जियो पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है.

यह भी पढ़ेंः अब रेलवे स्टेशन पर होगा Aadhaar और PAN कार्ड संबंधित काम, 200 स्टेशनों पर शुरू होगी CSC सर्विस

जियो की यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को पोस्टपेड के साथ प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. रिलायंस जियो ने यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस को जियो ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ेंः Jio का ज्यादा वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, 84 दिन का अर्फोडेबल पैक

दरअसल अक्सर देखा जाता है कि हर माह ग्राहकों को रिचार्ज डेट याद रखनी होती है. वहीं, रिचार्ज डेट भूलने जाने पर टेलिकॉम सर्विस बंद हो जाती है. लेकिन जियो की नई यूपीआई ऑटोपे सर्विस से हर माह बार-बार के रिजार्ज के झंझट का मुक्ति मिल जाएगी. रिचार्ज खत्म होने की डेट याद रखना नहीं पड़ेगा. रिचार्ज खुद-ब-खुद आपके एकाउंट से डेबिट हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Jio मुफ्त में दे रहा है 29 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमेटेड कॉल और डेटा

5 हजार रुपये तक ऑटो रिचार्ज

जियो ग्राहक यूपीआई बेस्ड ऑटोपे सर्विस के लिए निर्देश को My Jio ऐप पर सेट कर पाएंगे. हालांकि जियो ग्राहकों को 5000 रुपये तक के रिचार्ज पर कोई UPI पिन नहीं दर्ज करना होगा. लेकिन अगर 5000 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करते हैं, तो यूपीआई पिन दर्ज करना होगा. जियो यूजर समय-समय पर अपने हिसाब से टैरिफ प्लान को अपडेट भी कर पाएंगे. साथ ही अन्य बदलाव भी कर पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः मात्र 7,499 रुपये में स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका, जानें इस शानदार ऑफर के बारे में