अगर आप नए साल में अपने घर के लिए सस्ता और अच्छा स्मार्ट टीवी तलाश कर रहे हैं. तो फ्लिपकार्ट ऑफर (Flipkart Offer) के जरिए आप सिर्फ 7,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी अपने घर ला सकते हैं. फ्लिपकार्ट का ये ऑफर आज यानी 5 जनवरी 2022 को खत्म हो रहा है. इस ऑफर के तहत आपको MI, Samsung, Oneplus जैसी नामी कंपनियों के स्मार्ट टीवी कम दाम में खरीदने का मौका है. तो चलिए आज हम आपको इस ऑफर में मिलने वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें : Jio मुफ्त में दे रहा है 29 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमेटेड कॉल और डेटा
Thomson R9
Thomson R9 कंपनी का स्मार्ट टीवी आप सिर्फ 7,499 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. इस टीवी में आपको 24 इंच का स्क्रीन साइज 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा. ये एक HD डिस्प्ले होगी.
Mi TV 4x
अपने स्मार्टफोन से भारतीय मार्केट में तहलका मचाने वाली MI कंपनी का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी आप 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको एंड्रॉयड टीवी वर्जन 9.0 देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें : इन 2 तरीकों से भेजिए WhatsApp में फोटोज, नहीं घटेगी Photo Quality
Realme Smart TV
Realme कंपनी इंडियन मार्केट में सिर्फ 3 साल पुरानी है. लेकिन इस छोटे से अंतराल में कंपनी अपने स्मार्टफोन से भारतीयों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फ्लिपकार्ट ऑफर में आप Realme का 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 29,999 रुपए में खरीद सकते है. इस टीवी में आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर मिलेंगे. साथ ही इसके UI की स्मूथनेस के लिए MediaTek का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय क्या आप भी करते हैं ये 4 गलतियां?, इसके बारे में जानें
Samsung Crystal 4k
अगर आप 4k क्वालिटी के मुरीद है तो Samsung Crystal 4k आपकी हर जरूरत को पूरा करेगा. इस टीवी की कीमत 36,999 रुपए है. इसमें आपको 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4k क्वालिटी डिस्प्ले मिलेगी.
Oneplus Y सीरीज TV
Oneplus की तरफ से पेश किया जाने वाला Oneplus Y सीरीज का ये टीवी एक बैलेंस डील है. इस टीवी में आपको 43 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा. फ्लिपकार्ट ऑफर में ये टीवी आपको 26,999 रुपए में मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें : Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 5 बिजनेस, देंगे जबरदस्त फायदे