देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इडस्ट्रीज (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) आज यानी 29 अगस्त को होनी है. रिलायंस की 45वीं एजीएम पर सभी निवेशकों की नजर होगी. कॉरपोरेट से लेकर शेयर मार्केट की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. क्योंकि, मुकेश अंबानी इस 45वें एजीएम में अहम घोषणाएं कर सकते हैं. उनकी घोषणाओं के साथ ही शेयर बाजार पर असर दिख सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की इस 45वीं एजीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ेंः दुबई में Mukesh Ambani ने खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

Reliance AGM (Annual General Meeting) से हर साल लोगों को काफी उम्मीदें होती है. इस बार भी वही उम्मीदें हैं. बैठक में कुछ प्लान या कारोबारी घोषणाएं की जाती हैं जिसका निवेशक बेसब्री से इतंजार करते दिखते हैं. इस साल भी अहम घोषणाएं हो सकती है. क्योंकि, 5जी का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में मुकेश अंबानी इसके लिए कोई घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल के आईपीओ को लेकर भी क्या तय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

कहां होगा Reliance AGM का प्रसारण

Reliance AGM का प्रसारण सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के साथ साथ वर्चुअल रियलटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारण किया जाएगा. इसमें एक्सटेंडेड रियलटी के छाते तले ऑगमेंटेंड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, मिक्स्ड रियलटी और कई तरह की तकनीक के इस्तेमाल से आप एजीएम से रू-ब-रू हो सकेंगे. कंपनी की एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के माध्‍यम से भी देखने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे आप हैरान, जानिए क्या मिलती हैं सुविधा

एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख पाएंगे. ट्विटर पर @flameoftruth पर जाकर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के लाइव वीडियो और अपडेट्स देख सकते हैं. अगर Koo पर जाकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप https://www.kooapp.com/profile/RelianceUpdates पर क्लिक कर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की खासियत जानें, धूप-गर्मी का नहीं पड़ता कोई असर

इस साल एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करने का काम किया है जहां जाकर आप इसकी एजीएम के सभी अपडेट्स के बारे में जान सकेंगे. एजीएम का जियो मीट लिंक इस नंबर 7977111111 पर हासिल कर सकते हैं. आपको केवल इस नंबर पर जाकर Hi लिखने की जरूरत है. इस चैटबॉट पर आपको रिलायंस एजीएम कैसे देख सकते हैं इसकी सारी जानकारी उपलब्‍ध करा दी जाएगी.