Budget 2023-24 Timing: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 (Budget 2023-24 Timing) का आम बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण इस बार अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगी. पिछले दो साल की तरह यह बजट भी पेपरलेस होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी आम बजट होगा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वााई एस जगन मोहन रेड्डी? उनकी शिक्षा, नेटवर्थ, पार्टी, पत्नी, पिता और परिवार के बारे में जानें

केंद्रीय बजट 2023-24 की डेट, समय और अवधि (Budget 2023-24 Timing)

केंद्रीय बजट 2023 बुधवार, 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट की अवधि 2 घंटे होने की उम्मीद है.
बजट प्रस्तुति की औसत अवधि 1.5 से 2 घंटे होती है. हालांकि, 2021 में निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड तोड़ा और 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण दिया था.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh सीएम YS जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम क्यों शिफ्ट हो रहे हैं, जानें

Budget 2023: यहां देखें केंद्रीय बजट (Budget 2023-24 Live Telecast)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण को आप पार्लियामेंट टीवी और दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं. बजट का सीधा प्रसारण उनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और सामान्य न्यूज चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ आप बजट 2023 का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh New Capital: अब आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती नहीं विशाखापट्टनम होगी

यूनियन बजट मोबाइल ऐप

आप Union Budget Mobile App पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप द्विभाषी है और अंग्रेजी और हिंदी भाषा के माध्यम से आप बजट से संबंधित सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं. यह Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस एप को आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Facebook पर हु्आ प्यार, 10 साल बाद धूम-धाम से विदेशी दुल्हनियां से रचाई शादी

बजट सत्र 2023

हर साल सरकार संसद में बजट सत्र का आयोजन करती है. इस बजट सत्र में देश के आर्थिक विकास और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई फैसले सरकार लेती हैं. वित्त मंत्री इसी बजट सत्र में अगले वित्त वर्ष के लिए देश का आम बजट पेश करती हैं.