SIP यानी की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) इसके बारे में आप हमेशा सुनते होंगे. निवेश से जुड़ी चर्चाओं में अक्सर SIP का नाम आता है. इसके लिए कहा जाता है कि इससे आपकी सारी वित्तीय समस्याएं निपट जाएंगी. तो चलिए हम आपको बतातें हैं SIP क्या है और कैसे काम करता है.

यह भी पढेंः सैलरी अकाउंट से कैसे अलग है सेविंग अकाउंट, जानें क्या है नियम

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका SIP को माना जाता है. SIP के जरिए आप निश्चित समय में तय राशि में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश को इसलिए बढ़िया माना जाता है कि इसके जरिए निवेशकों में बचत की आदत आ जाती है. SIP के जरिए लंबे समय में बड़ा फंड बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः आसान होगा LIC से Claim मिलना, कोरोना के चलते शर्तों में ढील

SIP के जरिए निवेश के लिए Mutual Fund में निवेश का फॉर्म जमा करना होगा. फॉर्म में निवेश करने के लिए SIP का विकल्प चुनना होता है. वहीं निवेशकों को फॉर्म में ही ऑटो डेबिट Mandate भी देना होगा, जिससे हर महीने निश्चित समय से राशि अकाउंट से खुद ही कट जाएगी.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp प्रोफाइल फोटो को दूसरों से करें हाइड, सीखें ये ट्रिक

SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. आप लंबे समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं.

SIP के माध्यम से हम 500 रुपये यहां तक की कुछ फंड्स के मामले में 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP में निवेश करने से निवेशक के ऊपर कोई बड़ा वित्तीय बोझ नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने बदला अपना फैसला, 15 मई के बाद अब नहीं बंद होगा आपका अकाउंट

(नोटः इस आर्टिकिल को मार्केट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाया गया है. म्यूचुअल फंड और SIP में निवेश करने से पहले आपको निवेश के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.)