अगर आप कोई बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आप किस चीज का बिजनेस शुरू करें तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसको लोग सुबह नाश्ते के रूप में खाना पसंद करते हैं. दरअसल हम आपको बता रहे हैं पोहा बनाने की यूनिट के बारे में. ये एक बहुत शानदार बिजनेस है. इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है. सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में लोग पोहे को बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं. ऐसे में इस बिजनेस के लिए कोई खास मौसम मायने नहीं रखता.

यह भी पढ़ेंः केले की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू

पोहा को न्यूट्रिटिव फूड माना जाता है. इसे ज्यादातर नाश्ते के रूप में खाया जाता है. इसे बनाना और पचाना दोनों बहुत आसान है. यही वजह है कि मार्केट में पोहे की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा लेते हैं तो इस बिजनेस से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

जानिए पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस की लागत

खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में करीब 2.43 लाख की लागत आती है. इसमें 90 फीसदी तक आपको लोन मिल जाएगा. ऐसे में आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए लगभग 25 हजार का इंतजाम करना होगा.

यह भी पढ़ेंः शुरू करें इस खाने की चीज का Business और कमाएं करोड़ों, जानिए कैसे, क्या करें

पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए सामान की जरूरत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 500 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता पड़ती है. एक पोहा मशीन, भट्टी, पैकिंग मशीन और ड्रम समय छोटे-छोटे सामानों की जरूरत पड़ती है. KVIC की रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस की शुरुआत में थोड़ा कच्चा माल लाए, फिर इसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं. इस तरह आपको अनुभव भी अच्छा मिलेगा, साथ ही बिजनेस भी बढेगा.

यह भी पढ़ेंः घर पर ले आए बस ये छोटा सा डिवाइस, हर महीने होगी लाखों में कमाई

जानिए कैसे मिलेगा लोन

KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते हैं और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लोन अप्लाई करते हैं तो लगभग 90 फीसदी लोन मिल सकता है. KVIC द्वारा हर साल विलेज इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए लोन दिया जाता है. आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.

जानिए इस बिजनेस से कितनी कर सकते हैं कमाई

प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद आपको राॅ मैटेरियल लेना होगा. इस पर लगभग 6 लाख रुपये खर्च आ सकता है. इसके अलावा आपको 50 हजार खर्च करने होंगे. इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्शन करेंगे, जिस पर काॅस्ट ऑफ प्रोडक्शन 8.60 लाख रुपये आएगी. एक हजार क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख में बेचा जा सकता है. यानी आप करीब 1.40 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों में शुरू करें ये लोकप्रिय बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों, जानिए कैसे करें शुरू