अगर आप खेती करके बंपर कमाई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस (Business) आइडिया देंगे जिसकी सहायता से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं केले की खेती के बारे में. बता दें कि एक बार केले का पौधा लगाने पर वह 5 साल तक फल देता है. केले की खेती नकदी फसल है. इसमें किसानों को तुरंत पैसे मिल जाते हैं. आजकल किसान केले की खेती करके अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि केले की खेती में मिनिमम इनपुट और मैक्सिमम आउटपुट होता है. शायद यही वजह है कि आजकल ज्यादातर किसान केले की खेती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शुरू करें इस खाने की चीज का Business और कमाएं करोड़ों, जानिए कैसे, क्या करें

जानिए कितनी आएगी लागत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बीघे केले की खेती करने में लगभग 50 हजार रुपये लागत आती है. इसमें 2 लाख रुपये तक की आसानी से बचत हो जाती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाकी फसलों के मुकाबले केले में जोखिम कम है. केले की फसल उगाने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करने से लागत कम हो जाती है. किसानों को गोबर की खाद को इस्तेमाल में लेना चाहिए. केले की कटाई के बाद जो कचरा बचता है उसे खेत के बाहर नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसे खेत में ही पड़ा रहने दें. ये खाद का काम करता है. इससे केले की पैदावार में इजाफा होता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में शुरू करें ये लोकप्रिय बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों, जानिए कैसे करें शुरू

एक बार पौधा लगाने से होगी 5 साल तक कमाई

बता दें कि केले का पौधा एक बार लगाने पर वह 5 साल तक फल देने का काम करता है. इनकी देखरेख के लिए निराई-गुड़ाई बेहद जरूरी है. सिंगापुरी के रोबस्टा नस्ल के केले खेती के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं. इससे उपज अधिक मिलती है. किसानों का ऐसा मानना है कि केले की खेती में रिस्क कम और फायदा ज्यादा है. लिहाजा किसान केले की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. बता दें कि एक पौधा लगभग 60 से 70 किलो की पैदावार दे सकता है.

यह भी पढ़ें: घर पर ले आए बस ये छोटा सा डिवाइस, हर महीने होगी लाखों में कमाई