SBI Loan: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. क्योंकि, SBI ग्राहकों को अब कर्ज (SBI Loan) लेना महंगा पड़ेगा. हालांकि, इसकी उम्मीद कस्टमर्स को पहले से ही थी. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में इजाफा कर पहले ही ये संकेत दे दिया था. रेपो रेट के बढ़ने से कई बैंकों ने अपने कर्ज को महंगा कर दिया है. वहीं अब देश के सबसे बड़े बैंक ने भी इसमें खुद को शामिल कर लिया है.

य़ह भी पढ़ेंः Nitish Bhaluni Net Worth: नीतीश भलूनी के पास हैं कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

RBI ने बढ़ाया था रेपो रेट

आपको बता दें, रिजर्व बैंक पिछले एक साल से महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रही है. वहीं, इस साल 2023 की शुरुआत में भी बैंक ने रेपो रेट को बढ़ा दिया. अब लोगों पर कर्ज का बोझ और भी अधिक हो गया है. आरबीआई ने इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी बढ़ोतरी कर दी. जिससे रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गया.

SBI ने कर्ज दर बढ़ाया 10 बेसिस प्वाइंट

अब इसका असर दिखने लगा है. देश के सबसे ज्यादा ग्राहकों वाला बैंक SBI ने कर्ज महंगा कर दिया है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यानी कर्ज की दरों में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब इस फैसले पर आम लोगों पर बड़ा असर पड़नेवाला है. इससे होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन जैसे सभी कर्ज महंगे हो गए हैं. वहीं जिन ग्राहकों ने पहले ही लोन ले रखा है उनकी EMI भी बढ़ गई हैं.

आपको बता दें SBI ने बढ़े हुए दर को 15 फरवरी 2023 से लागू कर दिया है. यानी अब ग्राहकों पर नई दरें लागू हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः New PF withdrawal Rule: पीएफ खाताधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, कम देना होगा TDS, जानें डिटेल्स

SBI की नई दरें

  • एक महीने के लोन के लिए कर्ज दर 8.10 फीसदी
  • 3 महीने के लिए कर्ज की दर 8.10 फीसदी
  • 6 महीने के लिए कर्ज की दर 8.40 फीसदी
  • एक साल के लिए कर्ज की दर 8.50 फीसदी
  • दो साल के लिए कर्ज की दर 8.60 फीसदी
  • दो साल के लिए कर्ज की दर 8.70 फीसदी