LIC Saral Pension Scheme: आज तक आपने हमेशा सुना होगा कि पेंशन 60 साल या उससे अधिक वाले लोगों को ही दी जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आपको पेंशन के लिए इतना लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से एक शानदार प्लान लॉन्च किया गया है, इसके तहत एकमुश्त राशि जमा करने पर आपको महज 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में.

यह भी पढ़ें: LIC Policy: एलआईसी की पॉलिसी को बंद करने पर कितना पैसा वापस मिलेगा? जानें सरल तरीका

क्या है सरल पेंशन योजना?

LIC की तरफ से जारी की गई इस योजना का नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension) है. आपको बता दें कि ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम भरने की जरूरत होती है. इसके बाद ताउम्र आपको पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. बता दें कि पॉलिसी धारक की मृत्यु होने की स्तिथि में नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाती है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन लाइफटाइम मिलती है.

यह भी पढ़ें: LIC के इस प्लान में हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये, जानें कितना करना होगा निवेश

पॉलिसी में निवेश करने के दो विकल्प मौजूद

LIC की सरल बीमा पॉलिसी में निवेश करने के लिए दो तरह के निवेश विकल्प दिए जाते हैं. पहला है लाइफटाइम निवेश ऑप्शन. वहीं दूसरा ऑप्शन है, ज्वाइंट लाइफ लास्ट सर्वाइवर एन्युटी (Joint Life Last Survivor Annuity). पहले ऑप्शन के तहत अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके एन्युटी के पैसे बंद हो जाते हैं और निवेश की गई राशि नॉमिनी को दे दी जाती है. वहीं दूसरे प्लान में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी जीवनसाथी को एन्युटी के पैसे मिलने की प्रक्रिया लागू रहती है. वहीं दोनों की मृत्यु होने की स्तिथि में निवेश के पूरे पैसे नॉमिनी को मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना में करें सिर्फ 45 रुपये का निवेश, मिलेंगे साल के 36 हजार!

पेंशन पाने के लिए उपलब्ध हैं 4 विकल्प

इस योजना में निवेश करके आप 4 तरीके से रिटर्न हासिल कर सकते हैं. पहले तरीके के अनुसार, आप मासिक आधार पर पेंशन ले सकते हैं. दूसरा 3 महीने, तीसरा 6 महीने और फिर सलाना आधार पर भी आप पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत हर महीने पेंशन के रूप में 1,000 रुपये, 3 महीने पर 3,000 रुपये, 6 महीने पर 6,000 रुपये और सलाना के आधार पर 12,000 रुपये की पेंशन धारक को मिलती है.