एलआईसी (LIC) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार प्लान्स रहती है. इन प्लान्स में इन्वेस्ट करके आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. एलआईसी का ऐसा ही एक खास प्लान है जीवन उमंग पॉलिसी, जिसमें आप इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में. अगर आप कम इन्वेस्टमेंट (Investment) में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) आपके लिए बेस्ट होगी. बहुत कम निवेश से आप 36,000 रुपये का सालाना रिटर्न पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: LIC Lapsed Policy Revival: बंद पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका, जानें डिटेल्स

जानिए इस पॉलिसी के बारे में

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी कई मायनों में अन्य प्लान्स से अलग है. 90 दिन से लेकर 55 साल तक के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं. यह एक बंदोबस्ती प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि मिलती है. मैच्योरिटी के बाद हर साल आपके खाते में फिक्स्ड इनकम आएगी. वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार के सदस्यों और नॉमिनी को एकमुश्त राशि भी मिलेगी. इस प्लान की एक और विशेषता यह है कि यह 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: LIC की इस योजना से बना सकते हैं 25 लाख का मोटा फंड! बस रोज बचाएं 45 रुपये

36 हजार रुपए सालाना मिलेंगे

अगर आप इस पॉलिसी में हर महीने 1350 रुपये का प्रीमियम डालते हैं तो एक साल में यह रकम 16,200 रुपये हो जाती है. अगर यह पॉलिसी 30 साल तक चलती है तो यह रकम बढ़कर करीब 4 लाख 86 हजार रुपए हो जाती है. कंपनी आपको इस निवेश पर 31वें साल से हर साल 36 हजार का रिटर्न देना शुरू करती है.

यह भी पढ़ें: LIC से खरीदी है पॉलिसी तो घर बैठे ही चेक करें अपना स्‍टेटस, जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी

पॉलिसीधारक को टर्म राइडर का भी लाभ मिलेगा 

इस पॉलिसी के तहत, इन्वेस्टर की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के मामले में टर्म राइडर बेनिफिट भी उपलब्ध है. यह पॉलिसी मार्टेक रिस्क से प्रभावित नहीं है. बेशक, इस पॉलिसी पर एलआईसी के लाभ और हानि का प्रभाव पड़ता है. इस पॉलिसी को लेने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अगर कोई व्यक्ति इस प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपए का बीमा लेना होगा.