भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजना चला रही हैं. देश के करोड़ों लोगों ने एलआईसी की तमाम योजनाओं में अपने पैसों का निवेश किया है. ज्यादातर लोग एलआईसी पर इसलिए भरोसा करते हैं क्योंकि यहां उनका पैसा सुरक्षित रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी अपने तमाम ग्राहकों के लिए कई शानदार पॉलिसी चलाती है. इनमें से ही एक योजना है जीवन आनंद योजना (LIC Jeevan Anand Yojana). अगर आप कम प्रीमियम में अपने लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी. आप इसमें अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: NSC Scheme: Post Office की ये स्कीम कर देगी मालामाल! तगड़े रिटर्न के साथ मिलेगी टैक्स में छूट

जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी की तरह ही है, जितने समय के लिए आपकी पॉलिसी है आप उतने समय तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इस योजना में पॉलिसीधारक को अनेक मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं. बता दें कि जीवन आनंद पॉलिसी में मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. अधिकतम के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, जीवन आनंद पॉलिसी लेने वालों को 4 राइडर्स मिलते हैं. एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर. एक और बात बता दें कि इस पॉलिसी को लेने वालों को किसी भी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलती है.

यह भी पढ़ें: Post Office में रोजाना 100 रुपये से कम के निवेश, आपको बना सकता है लखपति!

जानिए कैसे मिलेंगे 25 लाख रुपये

जीवन आनंद स्कीम में आप लगभग 1358 रुपये महीने जमा कर आप 25 लाख रुपये का मोटा फंड जोड़ सकते हैं. अगर आप ये मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना पड़ेगा. अगर आप जीवन आनंद स्कीम में 35 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको स्कीम की मैच्योरिटी पूरे होने पर 25 लाख रुपये मिलेंगे. अगर आप इतनी रकम जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रोजाना 45 रुपये की सेविंग करनी होगी. इस तरह आपको हर महीने 1358 और सालाना लगभग 16,300 रुपये जमा करने होंगे.

जीवन आनंद स्कीम में पॉलिसी धारक को बोनस भी मिलता है. इस योजना में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन उसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए. आप इस पॉलिसी में रोजाना 45 रुपये बचाकर 35 साल में कुल 5.70 लाख रुपये जमा करेंगे. इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा. साथ ही रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Post Office: डाकघर की शानदार सुविधा, अब घर बैठे उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ!

अगर पॉलिसी धारक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 प्रतिशत डेथ बेनिफिट मिलेगा. वहीं अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले ही हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में नॉमिनी को सम एश्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है.