भारतीय डाकघर की तरफ से समय समय पर एक से एक शानदार योजनाएं (Post Office Schemes) चलाई जाती हैं. इन योजनाओं पर लोगों को निवेश ( Post Office Investment Schemes) करने पर काफी अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है. इन्ही में से एक सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) भी एक शानदार निवेश योजना है. इस योजना में रोजाना 95 रुपये जमा करके भी एक व्यक्ति 14 लाख रुपये का फंड बना सकता है. ग्राम सुमंगल योजना की पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है. इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. यह स्कीम उन लोगों के लिए बहुत उपयुक्त है जो बीच-बीच में थोड़ा रिटर्न भी लेना चाहते हैं. जी हां, इसमें बीमाधारक (Post Office Insurance Scheme) के जीवित रहने पर मनी बैक (Post Office Money Back Policy) का लाभ भी मिलता है और उसका इंश्योरेंस कवर भी चलता रहता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 100 रुपये के निवेश पर आपको मिलेगी शानदार रकम! निवेश बढ़ाकर कमाएं बंपर मुनाफा
समय-समय पर मिलती है मनी बैक की सुविधा
इस शानदार योजना में 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. मतलब कि पॉलिसीधारक की मौत हो जाने की स्थिति में परिवार को 10 लाख रुपये के साथ बोनस राशि दी जाती है. यह पॉलिसी 15 और 20 साल की अवधि की है. 15 साल की पॉलिसी के तहत एश्योर्ड राशि का 20-20 फीसदी हिस्सा 6, 9, और 12 साल पूरे होने पर मनी-बैक के तौर पर धारक को मिल जाता है. बची हुई 40 फीसदी रकम बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मुहैय्या कराई जाती है. वहीं 20 साल की पॉलिसी में 8, 12 और 16 साल पर 20-20 फीसदी राशि मनी बैक के तौर पर धारक को दी जाती है और बची 40 फीसदी राशि मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मुहैय्या कराई जाती है.
यह भी पढ़ें: Post Office: डाकघर की शानदार सुविधा, अब घर बैठे उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ!
रोजाना मात्र 95 रुपये देकर बन सकते हैं लखपति
यदि कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 7 लाख के सम एश्योर्ड (Sum Assured) के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है, तो उसे रोजाना 95 रुपये प्रीमियम का भुगतान करना होगा. यानी महीने में उसे कुल 2850 रुपये का भुगतान करना होगा और अगर वह तिमाही किश्त देना चाहता है, तो उसे 8,850 रुपये और छमाही पर उसे 17,100 रुपये का भुगतान करना होता है. इस तरह से निवेश करने पर उसे मैच्योरिटी पीरियड पर करीब 14 लाख का भुगतान मिलता है और इस तरह से वह थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करके लखपति बन सकता है.