Post Office Online Services: आज के समय में ज्यादातर चीजे ऑनलाइन (Post Office Online Services) होती जा रही हैं. इससे लोगों का समय भी बचता है और हर्जे खर्चे की भी बचत होती है. इसी क्रम में डाकघर ने भी ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. जिसके चलते अब ग्राहकों को राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) के खाते खुलवाने और बंद करने के लिए डाकघर (Post Office Schemes) आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राहक घर पर बैठकर ही ऑनलाइन इन खातों को खोल व बंद कर सकेंगे. अधिकारियों की मानें, तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग जरूरी है. किसी को एनएससी या केवीपी खाता खुलवाना है, तो पहले उसे डिपार्टमेंट आफ पोस्ट (DOP) इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेनी होगी. जिसके बाद वह घर बैठकर पोस्ट ऑफिस की इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 100 रुपये के निवेश पर आपको मिलेगी शानदार रकम! निवेश बढ़ाकर कमाएं बंपर मुनाफा

क्या है केवीपी और एनएससी ?

आपको बता दें कि KVP डाक विभाग की एक छोटी बचत योजना है. इसके तहत जमा की गई राशि खाता खोलने की तारीख से 10 साल चार महीने बाद मैच्योर होती है. इस बचत योजना के तहत खाता खोलने वाले लाभार्थियों को 6.9 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से ब्याज दिया जाता है और वहीं अगर एनएससी की बात करें, तो वह डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध बचत प्रमाण पत्र हैं. इसमें जमा राशि पांच साल बाद मैच्योर हो जाती है और इस योजना में ग्राहकों को 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें एकमुश्त पैसा, इस स्कीम के तहत हर महीने होगी बंपर कमाई!

ऑनलाइन खोल व बंद कर सकते हैं खाता

इन योजनाओं में खाता खुलवाने या बंद करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट आफ जनरल सर्विसेज आप्शन में जाने पर एनएससी और केवीपी अकाउंट का आप्शन दिया जाता है. एनएससी का खाता न्यूनतम एक हजार रुपये से खोल सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि एनएससी व केवीपी के लिए सर्टिफिकेट निर्गत करने की व्यवस्था खत्म कर दी गयी है. अब इन सेवाओं के लिए खाते खोले जाते हैं और ग्राहकों को एनएससी व केवीपी का अकाउंट नंबर जारी किया जाता है. इसके साथ ही ग्राहकों को पासबुक भी मिलती है. पोस्ट ऑफिस की इस ऑनलाइन सुविधा से घर बैठकर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की मदद से खाता खोला व बंद किया जा सकेगा.