होम लोने (Home Loan) लेने की सोच रहे हैं तो बिना जानकारी लिये इसे अप्लाई नहीं करे. होम लोने लेने के लिए इसकी तैयारी आपको पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए. होम लोन लेने का फैसला काफी अहम होता है. क्योंकि, ये लोन लंबे वक्त तक के लिए होता है और ऐसे में आपके जेब पर इसका भार ज्यादा न पड़े इसलिए आपको इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए. होम लोन अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग इंट्रेस्ट पर दिए जाते हैं इसलिए सबसे पहला काम है कि आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसका इंट्रेस्ट जान लें. वहीं, आसानी से लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः अगर आप ATM का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें विड्रॉल लिमिट और चार्ज

1. होम लोन हो या पर्सनल लोन बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर को चेक करता है. अगर ये स्कोर अच्छी हो तो लोन आसानी से मिलता है. इसलिए आप सबसे पहले अपने सिविल स्कोर के बारे में जान लें. ये तभी सही होता है जब पुराने लोन या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अनुशासित रूप से करते हैं. अगर आपने पहले किसी तरह का लोन नहीं लिया है तो आपका क्रेडिट स्कोर नहीं दिखेगा.

2. होम लोने लेने के लिए आपको घर खरीदने के लिए अधिक डाउन पेमेंट दिखना चाहिए. ये 10 से 25 प्रतिशत तक होता है तो अच्छा माना जाता है. ऐसे में आपके होम लोन को अप्रूव करने में बैंक को भी परेशानी नहीं होती है.

यह भी पढ़ेंः ATM में खत्म हुआ कैश तो बैंकों की खैर नहीं, 1 अक्टूबर से लागू होगी RBI की नई व्यवस्था

3. अगर आप होम लोन लेने के लिए ज्वाइंट यानी दो लोग मिलकर लेने का आवेदन करें तो लोन आसानी से अप्रूव होता है. हालांकि, ज्वाइंट लोन में आपके सहयोगी की भी क्रेडिट स्कोर अच्छी होनी चाहिए.

4.अगर आपने पहले से किसी तरह का लोन या कर्ज ले रखा है तो आपको इसे पहले कम करना होगा. बैंक पुराने लोन को चेक करती है और देखती है कि ये आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हैं.

यह भी पढ़ेंः बिना इंटरनेट और मोबाइल के भी आप तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं बड़ी रकम

5. अगर आप होम लोन लंबी अवधी के लिए लेना चाहते हैं तो बैंक इसे आसानी से अप्रूव कर सकती है. ऐसे में बैंक आप पर भरोसा जताती है कि आप लोन को आसानी से चुका देंगे.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास है 786 सीरीज वाला नोट, तो बन सकते हैं लखपति, जानिए क्या करना होगा